फिल्म शोले में डाकू गब्बर सिंह का रोल निभा कर अपने कैरियर को आकाश की बुलंदियों पर देखने में कामयाब रहे अमजद खान भी दरअसल सिप्पी की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन डैनी डेनजोंग्पा चूंकि अफगानिस्तान में फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने रोल ठुकरा दिया.
इसके बाद भी अमजद खान को इस भूमिका के लिए मजबूरी में ही साइन किया गया था, क्योंकि पटकथा लेखक जावेद अख्तर को लगता था कि अमजद की आवाज उतनी भारी नहीं है, जितनी किसी खलनायक चरित्र को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए जरूरी है.