सिकंदरा: शिक्षा विभाग के एक फैसले ने विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ दी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बीच बांटी जा रही है. जिसमें पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद से ही प्रखंड भर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर सुबह से ही कतार में लग जाते हैं. घंटों कतार में खड़ा रहने के बाद भी काउंटर बंद हो जाने पर दर्जनों छात्रों को बिना आवेदन जमा किये ही वापस लौटना पड़ रहा हैं. साथ ही छोटे-छोटे बच्चे अधिक भीड़ व धक्का-मुक्की के कारण काउंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस संबंध में मध्य विद्यालय खुटकट की प्रथम वर्ग की छह वर्षीय छात्र वंदना कुमारी ने बतायी कि वो चार घंटे से लाइन में खड़ी है,लेकिन काउंटर तक नहीं पहुंच पा रही है. यहां घंटों लाइन में खड़े भूख से बिलखते छोटे-छोटे बच्चों की मासूमियत को धकियाते लोग आगे बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन वंदना जैसी दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों घंटों से जहां की तहां खड़ी है. काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर की छात्र विभा कुमारी, चिंटू कुमारी,खुशबू,ममता आदि दर्जनों छात्रओं ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में पदाधिकारियों को शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनाना चाहिए था. वहीं विद्यालयों में भी प्रमाण पत्र जमा करने की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है. कोई विद्यालय तीन दिन में तो कोई एक सप्ताह में प्रमाण पत्र मांग रहे हैं. वहीं छात्रों की इस लाचारी का फायदा उठाने के लिए बिचौलिये भी काफी सक्रिय हो गये हैं. काउंटर पर बढ़ती भीड़ के हिसाब से ही दलालों ने भी अपनी कीमत बढ़ा ली है. एक आय प्रमाण पत्र के लिए दो सौ से तीन सौ रूपये तक लिये जा रहे हैं. वहीं मजबूर छात्र किसी भी कीमत पर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र पाना चाह रहे हैं. दलालों की सक्रियता के बारे में अंचल अधिकारी को बताने पर वो इसकी सूचना थाना में देने की सलाह देते हुए कहते हैं कि तीन-चार दिनों में प्राप्त आवेदनों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है और संसाधन के अभाव के बाबजूद प्रमाण पत्र की तय समय सीमा के अंदर वितरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आरटीपीएस काउंटर पर हुजूम
सिकंदरा: शिक्षा विभाग के एक फैसले ने विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ दी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बीच बांटी जा रही है. जिसमें पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement