साल 2015 बस गुजरने ही वाला है. इस साल कई ऐसी घटनाएं घटीं जिनका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी अहम रहा.
इनमें प्रमुख हैं चरमपंथी संगठन आईएस के बढ़ते कदम, सीरिया शरणार्थी संकट, मंदी में डूबा चीन, लातिन अमरीकी देशों का वामपंथ से मोहभंग, भूकंप और मधेसी आंदोलन से जूझता नेपाल.
आइए बीबीसी संवाददाता निखिल रंजन के साथ डालते हैं नज़र प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)