इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है. पाक सरकार ने पेशावर स्कूल पर हमले के आरोपी आतंकवादियों को फांसी पर लटका दिया है. पाकिस्तान के इस कदम से आतंकवादियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो कि गत वर्ष पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए हमले में 150 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशन में एक अधिकारी के हवाले से खबर छपी है कि हमले के आरोपी आतंकवादी नूर सईद, मुराद खान और इनायतुल्ला व इसरारुद्दीन को 16 दिसंबर को हुए स्कूल हमले के मामले में फांसी दे दी गयी है.
पाकिस्तान में इस स्कूल में हुए हमले में काफी बच्चे मारे गए थे. इस घटना पूरे विश्व में निंदा हुई थी और पाकिस्तान ने इस हमले को एक चैलेंज के रूप में लिया था. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक ए-तालिबान और पाकिस्तान ने ली थी. इंटर सर्विसेज जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जनरल राहील शरीफ ने दोषी आतंकियों के मौत के फरमान पर अंतिम मुहर लगायी थी. इस माह के शुरूआत में ही आतंकियों को फांसी दी गयी थी.