इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर की संक्षिप्त यात्रा का यह कहते हुए स्वागत किया है कि यह ‘‘रिश्तों की नई शुरुआत’ है और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. अफगानिस्तान से स्वदेश लौटते समय मोदी कल दो घंटे के लिए लाहौर […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर की संक्षिप्त यात्रा का यह कहते हुए स्वागत किया है कि यह ‘‘रिश्तों की नई शुरुआत’ है और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. अफगानिस्तान से स्वदेश लौटते समय मोदी कल दो घंटे के लिए लाहौर में थे.
इस दौरान उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से उनके रायविंद स्थित आवास में बातचीत की. संसद में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) मोदी की यात्रा का समर्थन करती है. पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया ‘‘पाकिस्तान में आपका स्वागत है नरेंद्र मोदी.
निरंतर संवाद ही सभी लंबित मुद्दों के समाधान का एकमात्र रास्ता है.’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान ने भी मोदी की यात्रा का स्वागत किया और कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. मोदी की यात्रा का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि काफी समय से लंबित कश्मीर विवाद समेत अन्य मुद्दों के समाधान के लिए इस तरह के संवाद जारी रहने चाहिए.