अमेरिका : अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना में भीड़भाड़ वाले एक मॉल में क्रिसमस से पूर्व कल दोपहर को बहस के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. शार्लोट -मेक्लेनबर्ग पुलिस विभाग के अधिकारी शार्लोट के नॉर्थलेक मॉल में हुई गोलीबारी की जांच कर रहे है. विभाग ने कल इस घटना को एक अधिकारी की संलिप्तता वाली गोलीबारी करार दिया था.
पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि मॉल में काम करने वाले अधिकारी विवाद के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. ये अधिकारी घटना के समय ड्यूटी पर नहीं थे. एक ‘‘सशस्त्र” व्यक्ति को गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ.