
सीरिया पर किए गए रूसी हवाई हमले में कम से कम 200 नागरिकों की मौत हुई है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में ये जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों और कार्यकर्ताओं के हवाले से दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर से 29 नवंबर के बीच सीरिया के पांच इलाक़ों में हुए 25 से अधिक रूसी हमलों की गहन छानबीन की गई.

एमनेस्टी के मुताबिक़ उसने छानबीन में पाया कि "अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का गंभीर रूप से उल्लंघन (रूस की ओर से) हुआ है.
जबकि रूस इस बात से लगातार इनकार कर रहा है.
रूस के मुताबिक़ इन हमलों में नागरिकों की मौत नहीं हुई है. उसने ऐसे दावों को ‘सूचना युद्ध’ बताया है.
एमनेस्टी का कहना है कि उसने इस नतीजे पर पहुंचने के पहले सीरिया के होम्स, हमा, इदलीब, लताकिया और एलेप्पो में हुए रूसी हमलों की गहन छानबीन की.

समूह के अनुसार उसने डॉक्टरों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित हमले के 16 प्रत्यक्षदर्शियों से फ़ोन और इंटरनेट के ज़रिए जानकारी हासिल की.
रूस ने 30 सितंबर को ये कहते हुए इस्लामिक स्टेट और दूसरे समूहों के ख़िलाफ़ हवाई हमले शुरू किए कि ऐसा करने का आग्रह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की ओर से किया गया है.
29 नवंबर को सीरिया के उत्तर-पूर्वी इदलीब शहर में हवाई हमलों में क़रीब 43 लोगों की मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)