
स्पेन की मिरीया लालागुना रोयो को मिस वर्ल्ड 2015 चुना गया है. चीन के दक्षिणी शहर सान्या में उन्होंने 100 से भी ज़्यादा देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर ये ख़िताब जीता.

रूस की सोफिया निकिचुक को उपविजेता चुना गया जबकि इंडोनेशिया की मारिया हारफांती तीसरे स्थान पर रहीं.

चीन के सान्या शहर में हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के फाइनल को दुनिया भर में लगभग एक अरब लोगों ने टीवी पर देखा.
पिछले साल मिस वर्ल्ड चुनी गईं दक्षिण अफ्रीका की रोलेने स्ट्राउस ने रोयो को मिस वर्ल्ड का ताज सौंपा.

खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल रहीं भारत की अदिति आर्या और इंग्लैंड की नताशा हैमिंग्स टॉप 20 में जगह नहीं बना पाईं.

पहली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 64 साल पहले लंदन में हुई थी जिसमें स्वीडन की किकि हाकोन्सन ने ताज जीता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)