30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद पर होगी शलजम की खेती

वाशिंगटन :अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चांद पर वर्ष2015तक पौधे और सब्जियां जैसे शलजम और तुलसी उगाने की योजना बना रही है. इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि पृथ्वी के इस उपग्रह पर मानव रह सकते हैं अथवा नहीं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी इसके लिए एक कमर्शल लूनर लैंडर के साथ कुछ पौधे भेजे जा रहे […]

वाशिंगटन :अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चांद पर वर्ष2015तक पौधे और सब्जियां जैसे शलजम और तुलसी उगाने की योजना बना रही है. इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि पृथ्वी के इस उपग्रह पर मानव रह सकते हैं अथवा नहीं.

अमेरिकी स्पेस एजेंसी इसके लिए एक कमर्शल लूनर लैंडर के साथ कुछ पौधे भेजे जा रहे है. यह पहल लूनर प्लांट ग्रोथ हैबिटेट टीम कर रही है. इनका मकसद कॉफी के कैन के साइज के कंटेनरों में पौधे उगाना है.

इसे वहां के जलवायु में मौजूद कठोर तत्वों से पौधों की रक्षा करने के अनुरूप डिजाइन किया जाएगा. इन्हें कैमरा, सेंसर और इलेक्ट्रानिक उपकरणों से युक्त किया जाएगा जिससे पौधों की पृथ्वी की तुलना में अच्छी या बुरी दशा का पता चल सकेगा. इस चेंबर को इस तरह विकसित किया जाएगा कि यह चांद पर अंतरिक्षयान में पांच से दस दिनों की अवधि में अंकुरण में सहायक हो. इस विशेष कप में शलजम और तुलसी के पौधों को उगाने की कोशिश होगी. इन्हें व्यावसायिक अंतरिक्ष यान से भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें