मैड्रिड : स्पेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय ने आम चुनावों में ज्यादातर सीटें अपनी ‘‘पॉपुलर पार्टी’ को मिलने के बाद कहा है कि वह नई सरकार बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि रेजॉय की पार्टी संसद में अपना बहुमत खो चुकी है. उन्होंने कल मैड्रिड में अपनी पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र संवाददाताओं को बताया ‘‘मैं एक स्थिर सरकार बनाने की कोशिश करुंगा.’ रेजॉय ने कहा ‘‘हमें गहन बातचीत करने और एक समझौते पर पहुंचने की जरुरत है.’ उनके समर्थक ‘‘स्पेन’, ‘‘स्पेन’ के नारे लगा रहे थे. कुल 350 सदस्यीय संसद में पापुलर पार्टी ने 28.71 फीसदी मत हासिल करते हुए 123 सीटें जीत ली हैं. लेकिन पूर्ण बहुमत के लिए आवश्यक 176 सीटों से यह संख्या कम है. पिछली संसद में इस पार्टी के पास 186 सीटें थीं. सोशलिस्ट पार्टी 90 सीटें ले कर दूसरे स्थान पर है. किफायत विरोधी पार्टी पोडेमोस को 69 सीटें और मध्य दक्षिणपंथी सियुदादेनस को 40 सीटें मिली हैं.
देश में बीते 30 साल से पापुलर पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी का ही वर्चस्व रहा है क्योंकि बारी बारी से दोनों दल सत्ता में आते रहे. लेकिन इस बार हुए ऐतिहासिक चुनावों में स्पेन की द्विदलीय राजनीति को झटका लग गया. इस बार के चुनावों में पोडेमोस और सियुदादेनस पार्टियों ने उन्हें कांटे की टक्कर देते हुए तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया. पोडेमोस के 37 वर्षीय नेता पाब्लो इग्लेसियस ने कहा ‘‘हमने अपने देश में नई राजनीति शुरु की है.’ पापुलर पार्टी को वोटों का बडा हिस्सा तो मिल गया लेकिन वह संसद में अपना पूर्ण बहुमत खो बैठी. अब या तो वह अल्पमत सरकार के तौर पर शासन की कोशिश करेगी या गठबंधन की कठिन राह अपनाएगी.
राजनीतिक विश्लेषक जोसेप एन्टाइच ने टीवी पर एक बहस के दौरान कहा ‘‘पहली बार हमें पता नहीं चल पाएगा कि आज शाम स्पेन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन इसलिए करने की बातचीत भी होगी कि क्या पापुलर पार्टी को सत्ता में रहने दिया जाए या उसे सत्ताच्युत कर दिया जाए.