Advertisement
20 सेकेंड में गोली के घाव भरनेवाला स्पंज!
अमेरिका में स्पंज से भरी एक ऐसी सीरिंज विकसित की गयी है, जो शरीर में गोली लगने पर महज 20 सेकेंड में खून का बहना रोक देगा. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, अमेरिका में ओरेगॉन की एक टेक्नोलॉजी कंपनी रेवमेडएक्स ने इसे विकसित किया है. फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा इसे मंजूरी मिल चुकी […]
अमेरिका में स्पंज से भरी एक ऐसी सीरिंज विकसित की गयी है, जो शरीर में गोली लगने पर महज 20 सेकेंड में खून का बहना रोक देगा. ‘साइंस अलर्ट’ के मुताबिक, अमेरिका में ओरेगॉन की एक टेक्नोलॉजी कंपनी रेवमेडएक्स ने इसे विकसित किया है. फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा इसे मंजूरी मिल चुकी है और अप्रैल, 2015 से अमेरिकी सेना इसे इस्तेमाल में ला रही है.
इसका नाम ‘एक्सस्टेट 30’ दिया गया है और फिलहाल इसकी कीमत 100 डॉलर तय की गयी है. अमेरिका में जल्द ही इसे एंबुलेंस स्टाफ को भी मुहैया कराया जायेगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों में मरीज के शरीर से ज्यादा खून बहने से होनेवाली मौत को रोका जा सके. 30 एमएम व्यासवाले सीरिंज में 92 कंप्रेस्ड सेल्युलोज स्पंज भरे हैं, जो खून का बहाव बंद करते हैं.
टैबलेट की तरह के ये स्पंज 9.8 मिलीमीटर आकारवाले हैं, जो खून के संपर्क में आते ही अपने मूल आकार से 10 गुना ज्यादा फैल जाते हैं. इस तरह ये खून के बहाववाली जगह को घेर लेते हैं और महज 20 सेकेंड में अस्थायी तौर पर खून का बहाव रोक देते हैं.
इस युक्ति से करीब चार घंटे तक खून के बहाव को रोका जा सकता है. एफडीए ने इसे हाल ही में मंजूरी देते हुए कहा है कि ज्यादा जोखिमवाले मरीजों में तत्काल ‘एक्सस्टेट 30’ इस्तेमाल करने से उनकी जिंदगी बचायी जा सकती है. खासकर उन हालातों में जब घायल इनसान को हॉस्पिटल तक जल्द नहीं पहुंचाया जा सकता हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement