
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के अगले सत्र में पुणे के लिए खेलेंगे तो सुरेश रैना राजकोट के लिए अपना हुनर दिखाएंगे.
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आईपीएल-6 में कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट फ़िक्सिंग से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिकों के जुड़े होने के सबूत पाए जाने के बाद इन दोनों टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.


इसके बाद आईपीएल में दो साल के लिए दो नई टीमों पुणे और राजकोट को शामिल किया गया है.
धोनी के अलावा अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, स्टीव स्मिथ और फ़फ़ डू प्लेसी पुणे के लिए खेलेंगे.

राजकोट के लिए सुरेश रैना, जेम्स फ़ॉकनर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और ब्रैंडन मैकुलम खेलेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)