सन फ्रांसिस्को : याहू की 40 वर्षीया सीइओ मेरिसा मेयर ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. यह दूसरा मौका है, जब याहू सीइओ मां बनी हैं. इससे पहले जुलाई 2012 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. याहू की एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि मां और दोनों बच्चियां कुशल हैं, हालांकि उन्होंने बच्चियोंका वजन व नाम नहीं बताया है.
मालूम हो कि बच्चे को जन्म देने को लेकर ही मेरिसा 16 महीने के पेड अवकाश पर चल रही हैं. 2012 में अपने बेटे को जन्म देने के लिए मेरिसा मेयर ने मात्र दो सप्ताह का मातृत्व अवकाश लिया था. उसकी काफी आलोचना हुई थी और कहा गया था कि उन्होंने एक गलत उदाहरण कामकाजी महिलाओं के लिए सेट किया. इस बार उनके 16 सप्ताह के अवकाश को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.