सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक लोक सभा उपाध्यक्ष सह सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. मौके पर सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि जिले चल रही योजनाओं के गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही योजनाओं को सही समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए कहा गया कि किसी भी गांव में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं हो. पुल-पुलिया, चेक डैम, भवन आदि निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में मुख्य रूप से डीसी प्रवीण कुमार टोप्पो, विधायक विमला प्रधान, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, डीडीसी गोसाई उरांव, एसडीओ स्मिता टोप्पो, एसी सूर्य प्रकाश के अलावा सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.