बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत वियान्नी उच्च विद्यालय में मैट्रिक 2013 में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कोलेबिरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर जोन आइंद ने जिला टॉपर सहित जिला टॉप टेन में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया. सम्मानित होने वाले छात्रों में जिला टॉपर शशिभूषण चंदेल, राजकुमार गुप्ता, आलोक केरकेटा, आलोक तोपनो, असीम कोगांड़ी शामिल हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि संत वियान्नी के छात्रों ने लगातार दूसरी बार जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. लचरागढ़ के अलावा कोलेबिरा प्रखंड का भी नाम रोशन किया है. प्राचार्य ब्रदर जॉर्ज ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने जिला में स्थान बना कर विद्यालय का नाम को और ऊंचा किया है.
विद्यालय के शिक्षक संतु ओहदार ने जिला टॉपर शशि भूषण चंदेल को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर ब्रदर प्लासी, मंगल साहु, महेश्वर सिंह, अमृत तिर्की, अलेकजेंडर टोप्पो, समीर कुजुर, आनद कुमार डुंगडुंग, अमित डुंगडुंग, दोमनिक केरकेटा के अलावा मनरेगा एकाउंटेंट विनोद लकड़ा उपस्थित थे.