रांची: छठ पर्व के मौके पर शारदा सिन्हा सहित अन्य महिला गायिकाओं के गाये छठ गीतों की मांग आज भी बरकरार है. परंपरागत गीतों की मांग आज भी कायम है. वर्षो पहले शारदा सिन्हा द्वारा गाये गीत कांच ही बांस के बहंगिया.., हे छठी मइया.. आदि की सीडी की मांग खूब है. छठ के मौके पर बाजार में इसकी खूब बिक्री हो रही है.
महिलाएं भी छठ के मौके पर इस गीत को गाती है. सीडी और कैसेट दुकानों में महिलाओं द्वारा गाये गीतों के ही कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं. शारदा सिन्हा के अलावा, अनुराधा पोडवाल, कल्पना व देवी द्वारा गाये छठ गीतों की सीडी की मांग भी जोरों पर है. वहीं बाजार भी इन दिनों छठ के गीतों से गुलजार हो रहा है. चहुंओर छठ के गीत सुनाई दे रहे हैं. इससे चारों ओर आस्था व भक्ति की बयार बह रही है. इसके अलावा झारखंड की गायिकाएं भी लाइव शो में छठ के गीत जरूर गाती हैं.
मिताली घोष
हर वर्ष रांची के लाइन तालाब छठ घाट पर मिताली घोष लाइव प्रस्तुति देती हैं. पिछले पांच वर्षो से मिताली घोष यह कार्यक्रम करती आ रही हैं. छठ गीत पर आधारित उनके छह अलबम बाजार में आ चुके हैं. छठ के अवसर पर इसकी खूब बिक्री भी होती है. मिताली घोष ने हिंदी, भोजपुरी, नागपुरी व खोरठा में भी छठ के गीत गाये हैं. छठ पर उनकी पहली सीडी 2001 में रिलीज हुई थी. उनके द्वारा गाये छठ गीत उग हो दीना नाथ.. को पूरे बिहार व झारखंड में काफी पसंद किया जाता है.
रीमा वर्मा
रीमा वर्मा छठ के अवसर पर होनेवाले तमाम भजन संध्या कार्यक्रम में छठ के गीत गाती हैं. रीमा जब छोटी थीं, तब से ही गायिकी से जुड़ी हैं. अपने हर कार्यक्रम में छठ गीत गाती हैं. रीमा अक्तूबर में कार्यक्रम करने बैंकॉक गयी थीं. वहां रीमा के गाये छठ गीत खूब पसंद किये गये. यह कार्यक्रम दो दिन का था, लेकिन लोगों की मांग पर कार्यक्रम को बढ़ा कर पांच दिन का कर दिया गया. बैंकॉक में गोरखपुर के बहुत लोग रहते हैं. इन दिनों रीमा अपने हर कार्यक्रम में छठी मइया का गीत गाती हैं.
नीलिमा
2010 में गायिका नीलिमा द्वारा हे छठी माई.. के नाम से अलबम निकला था. वैसे नीलिमा छठ के गीत 15 वर्षो से गाती आ रही हैं. रांची की रहने वाली नीलिमा इन दिनों मुंबई में रह रही है. नीलिमा के दिल्ली व मुंबई में खूब कार्यक्रम होते हैं, जहां वह छठ के गीत की प्रस्तुति देती है. लोग नीलिमा के गाये गीतों को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों नीलिमा धार्मिक अलबम में ज्यादा प्रस्तुति दे रही है. इन दिनों छठ पर्व के मौके पर होने वाले एक कार्यक्रम के सिलसिले में रांची आयी हुई हैं.