पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ही महागंठबंधन को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिल गया है और अब पांचवे चरण में महागंठबंधन प्रचंड बहुमत के लिए चुनाव लड़ेगी. यह दावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया है. जदयू कार्यालय में जदयू, राजद व कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए जितनी बहुमत होनी चाहिए चार चरणों के 186 सीटों में चुनाव के बाद उनता उन्हें आ गया है.
भाजपा और उसके सहयोगी दल पांचवे चरण के बाद भी 70 सीट से नीचे रहेंगे. पांचवे चरण में भाजपा विपक्षी पार्टी बनने के लिए चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद ही भाजपा नेताओं खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जो बयान आया वह सही नहीं था. भाजपा अपनी हार मान चुकी है. भाजपा के शीर्ष नेता ही कह रहे हैं कि जब भाजपा हारती है तो केंद्र पर असर नहीं पड़ेगा. बिहार का चुनाव राज्य स्तरीय चुनाव नहीं बल्कि देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेबरीकेटेड इमेज की साख की चुनौती है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बड़े संगठनकर्ता माने जाते हैं उनके इमेज की भी परीक्षा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जहां से शुरू की थी वहीं पहुंच गयी है. वह कॉमिनल कॉर्ड खेल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितनी बार भी बिहार आयेंगे उतना ही महागंठबंधन का वोट मजबूत होगा. भाजपा नेता कहते है हारे तो पाकिस्तान में पखाटा फूटेंगा. पाकिस्तान में पटाखा फूटे या नहीं भाजपा के प्रताड़ित लोग, साहित्यकार, इतिहासकार, सामाजिक धारा, न्याय के साथ विकास करना चाहने वालों के घर जरूर पटाखा फूटेगा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद केंद्र और आरएसएस के बीच रिश्ते को लेकर जंग होगी. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू प्रवक्ता डा. अजय आलोक, निहोरा प्रसाद, घनश्याम तिवारी, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह व डा. नवीन आर्या मौजूद थे. कांग्रेस के प्रवक्ता चंदन यादव ने कहा कि 60 सालों में बिहार का चरण वार विकास हुआ है. कांग्रेस ने 35 सालों तक बिहार के आधारभूत संरचना तैयार की. इसके बाद 15 सालों तक लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय का काम किया. फिर नीतीश कुमार ने 10 सालों तक ग्रोथ रेट बढ़ाया.
55 में से महागंठबंधन को आयेंगी 37 सीटें : प्रो. मनोज
पटना. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने कहा कि चौथे चरण की 55 सीटों में से महागंठबंधन को 37 सीटें आयेंगी. महागंठबंधन की भारी जीत का संकेत भाजपा नेताओं के बयानों से ही लग जा रहा है. पांचवे चरण में तो भाजपा नेताओं का बोरिया बिस्तर बंध जायेगा. प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में बिहार का फुल फॉर्म बताया. इसकी जानकारी हमें पहले से ही थी, लेकिन देर से अहसास हुआ है. वे बिहार के साथ-साथ देश को मध्य युग में ले जाना चाहते हैं. जिस प्रकार साहित्यकार, इतिहासकार, वैज्ञानिक अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं उससे उनके सरकार की साख गिर रही है. राजद चुनाव अभियान समिति के संयोजक तनवीर हसन, प्रवक्ता चितरंजन गगन व महासचिव भाई अरूण कुमार ने चौथे चरण के मतदान को काफी उत्साहजनक बताया. बढ़े हुए मत प्रतिशत से यह स्पष्ट है कि अधिसंख्य सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है.
भाजपा दिल्ली में कौमा, बिहार में होगा फुल स्टॉप: राजबब्बर
पटना. कांग्रेस सांसद व फिल्म अभिनेता राजबब्बर ने कहा कि चुनाव में महागंठबंधन रेस में आगे है़ भाजपा जिस तरह से दिल्ली में कौमा में रही बिहार में वह फूल स्टॉप होगी़ उन्होंने कहा कि दिल्ली में कौमा में लाने में बिहार की जनता का सहयोग रहा तो बिहार में यहां के लोग भाजपा व आरएसएस पर फूल स्टॉप लगा देगी़ उन्होंने कहा कि जुमलों से देश चलानेवाले लोगों पर नकेल कसने का काम यहां की जनता ने की है़ यह चुनाव बिहार का नहीं देश का है़ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर बयान ने भाजपा की असलियत खोल दी है़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में मोदी मैजिक पूरी तरह फेल हो चुका है़ जनता ने मोदी मॉडल को झूठ व फरेब मॉडल करार देते हुए रिजेक्ट कर दिया है़. उन्होंने कहा कि भाजपा व उनके नेताओं को जनता ने बता दिया कि प्रदेश व देश चलाने की क्षमता उनमें नहीं है़