कराची: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में स्थानीय निकाय के चुनावों के दौरान प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुए संघर्षों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हुए हैं.दोनों प्रांतों में स्थानीय निकाय चुनाव तीन चरणों में होने हैं. पहले चरण के लिए 20 जिलों में हुए मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों पर यह संघर्ष हुए हैं.
Advertisement
पाकिस्तान : चुनाव के दौरान हिंसा में 12 मरे
कराची: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में स्थानीय निकाय के चुनावों के दौरान प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुए संघर्षों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 16 लोग घायल हुए हैं.दोनों प्रांतों में स्थानीय निकाय चुनाव तीन चरणों में होने हैं. पहले चरण के लिए 20 जिलों में हुए मतदान के दौरान […]
पुलिस अधिकारी पीर मोहम्मद शाह ने कहा, ‘‘खैरपुर के दराजा शरीफ यूनियन काउंसिल में हिंसक संघर्ष हुआ.’ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग फंक्शनल (पीएमएल एफ)का समर्थन कर रहे दो समूहों के बीच यह हिंसक संघर्ष हुआ. दोनों समूह जुनेतो आदिवासी कबीले से जुडे हुए थे.
उन्होंने बताया कि इस हिंसक संघर्ष में 12 लोग मारे गए जबकि घायल हुए 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया.पीएमएल एफ का कहना है कि पीपीपी समर्थकों ने हथियारों से हमला किया जिसमें उसके छह समर्थक मारे गए हैं और वे सभी संगर जिले के थे.पीएमएल-एन और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों में भी झडपें हुईं.पंजाब सरकार के प्रवक्ता जईम कादरी ने बताया कि हंगामा और हिंसा करने के आरोप में 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement