18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी व एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद पर प्राथमिकी

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे 55 सीटों पर मतदान थम गया. इस चरण में कुल 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ. यह चरण चारों में सबसे अशांत रहा व कई जगहों झड़प, मुठभेड़, गोलीबारी व वोटिंग को प्रभावित करने की घटना घटी. इससे पहले चौथे चरण के लिए आजशाम […]

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे 55 सीटों पर मतदान थम गया. इस चरण में कुल 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ. यह चरण चारों में सबसे अशांत रहा व कई जगहों झड़प, मुठभेड़, गोलीबारी व वोटिंग को प्रभावित करने की घटना घटी. इससे पहले चौथे चरण के लिए आजशाम चार बजे तक 55.32 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 52.42 प्रतिशत व दो बजे तक 48.37 प्रतिशत कुल वोटिंग हुई है. यह प्रतिशत पिछली बार से कहीं बेहतर है.सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. अब यह साफ हो गया है कि इस बार की वोटिंग पिछले तीन चरणों का रिकार्ड तोड़ेगी.उधर, मतदान के दौरान दोपहर बाद सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज क्षेत्रकेहथौड़ा में दो गुटों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है. हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महावीरी अखाड़ा को लेकर पहले से विवाद था और मामला उसी से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई है और एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

वहीं तीन बजे शिवहर व सीतामढी के बेलसंड, रीगा व रुन्नीसैदपुर में मतदान थम गया.वहीं, चार बजे पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर व रामनगर, पूर्वी चंपारण के मधुवन, चिरैया, ढाका एवं मुजफ्फरपुर के पारू, साहेबगंज व मीनापुर सीट पर मतदान थम गया. यानी चार बजे तक कुल 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. अब अगले एक घंटे शेष 43 सीटों पर मतदान चलेगा. जिला वार तीन बजे तक पश्चिम चंपारण में 56.47, पूर्वी चंपारण में 53.45, शिवहर में 54.70, सीतामढी में 53.46, मुजफ्फरपुर में 52.51, गोपालगंज में 50.53 व सीवान में 46.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के कुछ जवानों आरोप लगा है कि वे भाजपा छोड़ किसी और प्रत्याशी कोवोट देने का वोटरों पर दबाव डाल रहे थे. गायघाट के इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ. यहां पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. विरोध में लोगों ने सड़कजाम कर दिया.

वहीं, मतदान के दौरान दोपहर बाद सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनाव पूर्ण माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है. हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महावीरी अखाड़ा को लेकर पहले से विवाद था और मामला उसी से जुड़ा है.

बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पहले तीन चरणों से मतदाताओं का उत्साह अधिक दिख रहा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, सीतामढी जिलों की 55 सीटों पर दोपहर 12 तक 35.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी चंपारण में 40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में कई जगह पर झड़प होने, पोलिंग देर से आरंभ होने की भी खबरें हैं. शिवहर में जहां हम उम्मीदवार लवली आनंद व समाजवादी पार्टी के नेता रघुनाथ झा के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

हमारे शिवहर प्रतिनिधि ने बताया कि हम उम्मीदवार लवली आनंद व उनके पोलिंग एजेंट मिथिलेश कुमार सिंह पर बूथ नंबर 50 के पोलिंग एजेंट सुशील कुमार पाठक ने मतदान को प्रभावित करने के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी तीतराही थाने में दर्ज की गयी है.

वहीं पूर्वी चंपारण की मधुवन सीट के पकड़ी दयाल में जदयू विधायक व उम्मीदवार एवं वोटरों में झड़प हो गयी. इस कारण नाराज लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस कारण बाद में वहां से विधायक शिवजी राय को जान बचाकर भागना पड़ा.बाद में आरोप लगने के कारण पकड़ी दलाय के डीएसपी को पद से हटा दिया गया. उनकी जगह पर एएसपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया.प्राप्त खबर के अनुसार, अलग अलग इलाकों में अबतक सात बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया है, जबकि 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई. सीवान के रघुनाथपुर सीट के भाजपा उम्मीदवार के समर्थक के पास पैसे बरामद किये गये हैं और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज दिन के 12 बजे तक 35.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि दिन के दस बजे 18.77 प्रतिशत व 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ था. आठ बजे सुबह तक मात्र 4.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पूर्वी चंपारण के मधुवन विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक शिवजी राय व वोटरों में 12 के आसपास झड़प हो गयी. इसके बाद वोटरों ने तीखा विरोध शुरू कर दिया. इस कारण वहां से जदयू विधायक व ड्यूटी पर तैनात डीएसपी को भागना पड़ा. इससे पहले हम प्रत्याशी लवली आनंद व सपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प के कारण वोटिंग रोकने कीनौबत आयी थी.

इस चरण में प्रदेश के सात जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में कडी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 12.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक पश्चिम चंपारण में 10.09 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 13.61 प्रतिशत, शिवहर में 13.20 प्रतिशत, सीतामढी में 9.84 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 13.43 प्रतिशत, गोपालगंज में 14.27 प्रतिशत और सीवान में 10.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वहीं, दिन के 11 बजे तक पश्चिम चंपारण में 11 बजे तक 31.30 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 29.20 प्रतिशत मतदान, शिवहर में 23.60 प्रतिशत मतदान, सीतामढी में 22.85 प्रतिशत मतदान, मुजफ्फरपुर में 29.83 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज में 28.49 प्रतिशत मतदान, सीवान 24.19 प्रतिशत मतदान हुआ.
लक्ष्मणन ने बताया कि वैसे तो इन सातों जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है लेकिन शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र के बैरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 50 पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झडप होने के कारण मतदान के कुछ देर के लिए बाधित होने की सूचना प्राप्त हुई है.
उन्होंने उक्त मतदान केंद्र पर मतदान के रद्द होने की मीडिया में आयी खबरों का खंडन करते हुए बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे हुए हैं और मतदान फिर से चालू कराने की प्रक्रिया जारी है.
नक्सल प्रभावित शिवहर जिला से प्राप्त सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के समर्थकों के बीच उक्त झडप मतदान केंद्र संख्या 50 के बाहर हुई थी.
इन 55 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 के नक्सल प्रभावित इलाके में होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर तथा एहतियात के तौर पर वहां उनमें से 4 पर मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक तथा 8 क्षेत्रों में सुबह 7.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक और अन्य 43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
लक्ष्मणन ने बताया कि अपराह्न 3.00 बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय निर्धारित किया गया है, उनमें शिवहर जिला के शिवहर, सीतामढी जिला के रीगा एवं रुन्नीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय शाम 4.00 बजे तक निर्धारित किया गया है, उनमें पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर, पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन, चिरैया एवं ढाका तथा मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर, साहेबगंज एवं पारु शामिल हैं.
लक्ष्मणन ने बताया कि चौथे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1163 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
उन्होंने बताया कि मतदान सुचारु रुप से कराने के लिए 69638 मतदानकर्मियों की तैनाती के साथ मतदान के लिए 14139 कंट्रोल यूनिट और 18289 बैलेट यूनिट की व्यवस्था किए जाने के साथ 2029 वीवीपैट्स की व्यवस्था की गयी है.
लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा के चौथे चरण की पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 55 सामान्य पर्यवेक्षक, 17 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, सात-सात पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक, 2155 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 1153 वीडियो कैमरे, 612 एंड्रायड मोबाइल फोन के अलावा 698 जगहों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत कुल 14739120 मतदाताओं में से सामान्य मतदाता 14723034 और सेवा मतदाता 16086 हैं. सामान्य मतदाताओं में 7865387 पुरुष और 6857218 महिला और 429 तीसरे लिंग के शामिल हैं.
बिहार विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में कुल 776 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 57 महिलाएं शामिल हैं.


चौथे फेज के मतदान की कुछ खास बातें

सुबह बाहुबली आनंद मोहन के इलाके शिवहर में उनकी पत्नी व एनडीए कंडीडेड लवली आनंद के समर्थक एवं सपा समर्थकों में भिड़ंत, पटाखा फुटने को लोगों ने गोली चलने की आवाज माना. डीएम, एसपी ने कैंप कर कराया मतदान.इस इलाके में नौ लोगों को मतदान में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर सीआरपीएफ के कुछ जवानों पर बीजेपी के विरोध में वोट देने का आरोप लगा, बीजेपी उम्मीदवार बोली, उस बूथ पर रुके मतदान


सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी का भाई पैसा बांटने के आरोप में पकड़ा गया.

शाम चार बजे तक पश्चिम चंपारण जिले में 60.43 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 55.77 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 54.70 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 55.80 प्रतिशत, सीवान में 49.83 प्रतिशत, सीतामढी जिले में 55.46 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, कुल मतदान 55.32 प्रतिशत हुआ.

दोपहर तीन बजे तक कुल 52.42 प्रतिशत वोट, पश्चिम चंपारण में 56.47, पूर्वी चंपारण में 53.45, शिवहर में 54.70, मुजफ्फरपुर में 52.51, गोपालगंज में 50.53, सीवान में 46.62 व सीतामढी में 53.46 प्रतिशत वोट.

पूर्वी चंपारण कीमधुवन सीट से जदयू प्रत्याशी व विधायक शिवजी राय व डीएसपी को लोगों के पथराव के चलते जान बचाकर भागना पड़ा. इन पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगा. बाद में आयोग ने डीएसपी को जिम्मेवारी से हटा दिया.

सीवानके रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा में गोलीबारी, रोड जाम, एक व्यक्ति घायल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें