पटना :बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे 55 सीटों पर मतदान थम गया. इस चरण में कुल 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ. यह चरण चारों में सबसे अशांत रहा व कई जगहों झड़प, मुठभेड़, गोलीबारी व वोटिंग को प्रभावित करने की घटना घटी. इससे पहले चौथे चरण के लिए आजशाम चार बजे तक 55.32 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 52.42 प्रतिशत व दो बजे तक 48.37 प्रतिशत कुल वोटिंग हुई है. यह प्रतिशत पिछली बार से कहीं बेहतर है.सबसे ज्यादा पश्चिम चंपारण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. अब यह साफ हो गया है कि इस बार की वोटिंग पिछले तीन चरणों का रिकार्ड तोड़ेगी.उधर, मतदान के दौरान दोपहर बाद सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज क्षेत्रकेहथौड़ा में दो गुटों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है. हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महावीरी अखाड़ा को लेकर पहले से विवाद था और मामला उसी से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई है और एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
वहीं तीन बजे शिवहर व सीतामढी के बेलसंड, रीगा व रुन्नीसैदपुर में मतदान थम गया.वहीं, चार बजे पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर व रामनगर, पूर्वी चंपारण के मधुवन, चिरैया, ढाका एवं मुजफ्फरपुर के पारू, साहेबगंज व मीनापुर सीट पर मतदान थम गया. यानी चार बजे तक कुल 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. अब अगले एक घंटे शेष 43 सीटों पर मतदान चलेगा. जिला वार तीन बजे तक पश्चिम चंपारण में 56.47, पूर्वी चंपारण में 53.45, शिवहर में 54.70, सीतामढी में 53.46, मुजफ्फरपुर में 52.51, गोपालगंज में 50.53 व सीवान में 46.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 92, 93 पर सीआरपीएफ के कुछ जवानों आरोप लगा है कि वे भाजपा छोड़ किसी और प्रत्याशी कोवोट देने का वोटरों पर दबाव डाल रहे थे. गायघाट के इन दोनों बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ. यहां पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. विरोध में लोगों ने सड़कजाम कर दिया.
वहीं, मतदान के दौरान दोपहर बाद सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनाव पूर्ण माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है. हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महावीरी अखाड़ा को लेकर पहले से विवाद था और मामला उसी से जुड़ा है.
बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पहले तीन चरणों से मतदाताओं का उत्साह अधिक दिख रहा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, सीतामढी जिलों की 55 सीटों पर दोपहर 12 तक 35.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी चंपारण में 40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में कई जगह पर झड़प होने, पोलिंग देर से आरंभ होने की भी खबरें हैं. शिवहर में जहां हम उम्मीदवार लवली आनंद व समाजवादी पार्टी के नेता रघुनाथ झा के समर्थकों के बीच झड़प हुई.
हमारे शिवहर प्रतिनिधि ने बताया कि हम उम्मीदवार लवली आनंद व उनके पोलिंग एजेंट मिथिलेश कुमार सिंह पर बूथ नंबर 50 के पोलिंग एजेंट सुशील कुमार पाठक ने मतदान को प्रभावित करने के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी तीतराही थाने में दर्ज की गयी है.
वहीं पूर्वी चंपारण की मधुवन सीट के पकड़ी दयाल में जदयू विधायक व उम्मीदवार एवं वोटरों में झड़प हो गयी. इस कारण नाराज लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस कारण बाद में वहां से विधायक शिवजी राय को जान बचाकर भागना पड़ा.बाद में आरोप लगने के कारण पकड़ी दलाय के डीएसपी को पद से हटा दिया गया. उनकी जगह पर एएसपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया.प्राप्त खबर के अनुसार, अलग अलग इलाकों में अबतक सात बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया है, जबकि 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई. सीवान के रघुनाथपुर सीट के भाजपा उम्मीदवार के समर्थक के पास पैसे बरामद किये गये हैं और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज दिन के 12 बजे तक 35.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि दिन के दस बजे 18.77 प्रतिशत व 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ था. आठ बजे सुबह तक मात्र 4.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पूर्वी चंपारण के मधुवन विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक शिवजी राय व वोटरों में 12 के आसपास झड़प हो गयी. इसके बाद वोटरों ने तीखा विरोध शुरू कर दिया. इस कारण वहां से जदयू विधायक व ड्यूटी पर तैनात डीएसपी को भागना पड़ा. इससे पहले हम प्रत्याशी लवली आनंद व सपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प के कारण वोटिंग रोकने कीनौबत आयी थी.
चौथे फेज के मतदान की कुछ खास बातें
सुबह बाहुबली आनंद मोहन के इलाके शिवहर में उनकी पत्नी व एनडीए कंडीडेड लवली आनंद के समर्थक एवं सपा समर्थकों में भिड़ंत, पटाखा फुटने को लोगों ने गोली चलने की आवाज माना. डीएम, एसपी ने कैंप कर कराया मतदान.इस इलाके में नौ लोगों को मतदान में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर सीआरपीएफ के कुछ जवानों पर बीजेपी के विरोध में वोट देने का आरोप लगा, बीजेपी उम्मीदवार बोली, उस बूथ पर रुके मतदान
सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी का भाई पैसा बांटने के आरोप में पकड़ा गया.
शाम चार बजे तक पश्चिम चंपारण जिले में 60.43 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 55.77 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 54.70 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 55.80 प्रतिशत, सीवान में 49.83 प्रतिशत, सीतामढी जिले में 55.46 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, कुल मतदान 55.32 प्रतिशत हुआ.
दोपहर तीन बजे तक कुल 52.42 प्रतिशत वोट, पश्चिम चंपारण में 56.47, पूर्वी चंपारण में 53.45, शिवहर में 54.70, मुजफ्फरपुर में 52.51, गोपालगंज में 50.53, सीवान में 46.62 व सीतामढी में 53.46 प्रतिशत वोट.
पूर्वी चंपारण कीमधुवन सीट से जदयू प्रत्याशी व विधायक शिवजी राय व डीएसपी को लोगों के पथराव के चलते जान बचाकर भागना पड़ा. इन पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगा. बाद में आयोग ने डीएसपी को जिम्मेवारी से हटा दिया.