मोहनिया(सदर) : दुर्गावती प्रखंड के डिड़खिली गांव के इन बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच है. सड़क किनारे लगे पेड़ों से लकड़ी काट गठ्ठर सिर पर लिये एनएच दो से हो कर अपने घर जा रहे हैं. बच्चों ने बताया कि उनका नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिड़खिली में लिखवाया था.
लेकिन, एक शिक्षिका द्वारा पिटाई करने की शिकायत घरवालों से करने पर उनका नाम विद्यालय से काट दिया गया. इसके बाद हमने स्कूल जाना बंद कर दिया और घर के कामकाज में अपने माता-पिता का हाथ बटाने लगे.