जयनगर : प्रखंड के ग्राम टुडमी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य राशि के अभाव में ठप पड़ा है. उल्लेखनीय है कि उक्त भवन का निर्माण सात लाख 50 हजार रुपये से होना था. इसमें से चार लाख 50 हजार रुपये की राशि निर्माण कार्य के लिए निकासी की जा चुकी है.
फिलहाल राशि के अभाव में यह कार्य बंद पड़ा है, जिससे बच्चों के पठन पाठन में परेशानी हो रही है. विभाग की मानें तो राज्य से जिला को राशि आवंटित नहीं की गयी है, जिसके कारण विद्यालय निर्माण के लिए राशि निर्गत नहीं की जा रही है. विद्यालय के सचिव सलीम ने बताया कि निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण बच्चों को जैसे-तैसे पढ़ाना मजबूरी बन गयी है.