नई दिल्ली : सोशल मीडिया बेवसाइट वर्ल्डफ्लोट देश के कुल तीन करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ भारतीय फेसबुक बन गयी है. वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया कि देश में वर्ल्डफ्लोट के तीन करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हो गये हैं. अपने अनूठे सर्च इंजन, समाचार और वीडियो के बेहतरीन गुणवत्ता के कारण इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
माहट्टा का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है.उन्होंने बताया कि दुनिया भर में वर्ल्डफ्लोट के कुल सात करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जिसमें से तीन करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता भारत के हैं. जिसके साथ ही यह देश की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन गयी है.
माहट्टा ने बताया कि वर्ल्डफ्लोट अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए नौकरी एवं नियोक्ता संबंधी कुछ फीचर शुरु किये हैं. साल के अंत तक इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर आठ करोड़ होने का अनुमान है.