17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी झूठ बोलना छोड़ दें : राहुल गांधी

सीतामढ़ी / मोतिहारी (अरेराज) / प. चंपारण : बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद अन्य राज्यों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए तीखे प्रहार में उनसे ‘‘झूठ बोलना’ छोड़ने को कहा. उन्होंने राज्य से बेरोजगार युवाओं के पलायन के […]

सीतामढ़ी / मोतिहारी (अरेराज) / प. चंपारण : बिहार में महागठबंधन की जीत के बाद अन्य राज्यों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए तीखे प्रहार में उनसे ‘‘झूठ बोलना’ छोड़ने को कहा. उन्होंने राज्य से बेरोजगार युवाओं के पलायन के लिए जदयू एवं राजद पर लगाए गए मोदी के आरोपों को भी खारिज किया. राहुल गांधी यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदीजी आते हैं और बड़े-बड़े भाषण देते हैं. आप उनसे पूछें कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के तहत बिहारियों के साथ कैसा बर्ताव किया गया, यह उनसे पूछें. आप उनसे पूछे कि जब बिहारियों को खदेड़ा जाता है तब वे क्या करते हैं. ‘

मोदी पर बरसे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के ‘बिहारी बनाम बाहरी’ मुद्दे के जवाब में विकास का छह सूत्री एजेंडा पेश करते हुए कहा था कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है और इसके कारण ही राज्य के युवाओं को आजीविका के लिए बाहरी बनने को मजबूर होना पड रहा है. प्रधानमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि न केवल बिहार के लोग बल्कि पूरा देश इस ‘झूठ’ को समझ रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी, लोग आपके झूठ को समझते हैं. झूठ बोलना छोड़ें और काम करें. मैं जानता हूं कि आरएसएस ने आपको यह प्रशिक्षण दिया है. यह आरएसएस से आपको मिला प्रशिक्षण है लेकिन आप प्रधानमंत्री हैं. देश के लिए काम करना शुरु करें और झूठ बोलना छोडें. ‘ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बिहार का चेहरा बदल देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश चलाया है और जानती है कि शासन क्या है.

बिहार में आरएसएस को रोकेंगे

राहुल ने कहा, ‘‘ हम बिहार में भाजपा और आरएसएस को रोकेंगे हम एक -एक करके सभी राज्यों से उन्हें उखाड फेकेंगे. महागठबंधन के हाथ मजबूत करें, नीतीशजी मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस जानती है कि शासन कैसे चलाया जाता है. उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्षो में हमने काफी संख्या में लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. हम बिहार में भी ऐसा ही करेंगे और राज्य की तस्वीर बदल देंगे . यह एक गठबंधन है. हम तीनों मिलकर राज्य का चेहरा बदल देंगे. राहुल ने लोगों को याद दिलाया कि मोदी ने युवाओं को रोजगार देने समेत कई वादे किये थे. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें रोजगार मिला. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘‘ आप जहां भी जायेंगे, आपको मेक इन इंडिया का विज्ञापन दिख जायेगा. इसे एक शेर के तौर पर दिखाया गया है. आप जब भी कम्प्यूटर खोलेंगे आपको शेर नुमा मेक इन इंडिया दिख जायेगा लेकिन इस बब्बर शेर ने देश के किसी युवा को रोजगार नहीं दिया.

दादरी पर बोले राहुल

राहुल गांधी ने दादरी में गोमांस के अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने और हरियाणा में एक दलित परिवार के घर में आग लगाये जाने के मामलों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ दिनों पहले मैं दादरी गया था। जब भी चुनाव आते हैं तब ऐसे विवादों को हवा दी जाती है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में ऐसा किया. उन्होंने महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में ऐसा ही किया. वे लोगों को उकसाते हैं और फिर कहते हैं कि वे भारत निर्माण करना चाहते हैं. ‘ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं हरियाणा भी गया था. दो बच्चों को जलाकर मार दिया गया. उनके मंत्री :भाजपा के: कहते हैं कि अगर वे स्वयं मर जाते हैं तब सरकार क्या कर सकती हैं.

सूटबूट की सरकार

अगर कांग्रेस के किसी मंत्री ने ऐसा सोचा भी होता तब हम उसे बाहर निकाल देते. मोदीजी ने एक शब्द भी नहीं कहा. ‘ उन्होंने कहा कि सूटबूट वाले बिहार में सरकार नहीं बना पायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदीजी का अच्छे दिन का वादा कुछ चहेतों के लिए आया है और किसानोें, मजदूरों, दलितों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला है. राहुल ने दावा किया कि मोदी ने बिहार में 17..18 रैलियों को संबोधित किया है लेकिन चुनाव के बाद वह नहीं दिखेंगे.

सीतामढ़ी में राहुल

राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहा कि बिहार का डीएनए खराब है. मैं मानता हूं कि भाजपा का डीएनए खराब है. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्षता से कोई समझौता नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने गांधी परिवार के देश में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि मेरा पूरा परिवार आजादी के बाद से देश सेवा करते आ रहा है. साथ ही उनके परिवार के कई लोगों ने कुर्बानी भी दी.

राहुल ने कालेधन को वापस लाने के सवाल पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 15 लाख रुपये खाते में देने की बात की थी. राहुल ने कहा कि अच्छे दिन के बदले देश के बुरे दिन आ गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी है. साथ ही हरियाणा में हुए दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में जो दलितों पर अत्याचार हुआ यदि हमारी सरकार रहती तो हम सीएम को हटा देते और वी. के सिंह जैसे मंत्री को बरखास्त कर देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें