15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर: दाल की बढ़ती महंगाई पर पीएम मोदी ने नीतीश से पूछा दाल के जमाखोरों ने क्या मदद पहुंचायी

हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूबे के दाल जमाखोर नीतीश कुमार को चुनाव में मदद कर रहे हैं. दाल की बढ़ती कीमतों पर लगातार लालू-नीतीश के निशाने पर रहे पीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को बतायें कि उनसे कैसी सहायता मिल रही है. उन्हाेंने कहा कि गरीबों की थाली […]

हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूबे के दाल जमाखोर नीतीश कुमार को चुनाव में मदद कर रहे हैं. दाल की बढ़ती कीमतों पर लगातार लालू-नीतीश के निशाने पर रहे पीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को बतायें कि उनसे कैसी सहायता मिल रही है.

उन्हाेंने कहा कि गरीबों की थाली से दाल गायब होने के लिए नीतीश जिम्मेवार हैं. दाल की कीमत में वृद्धि का कारण जमाखोरी है. नीतीश कुमार ने अब तक किसी जमाखोर के खिलाफ छापेमारी की और यदि नहीं की तब यह बताना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर
रहे हैं.

नीतीश-लालू ने युवाओं काे बनाया बिहारी को बाहरी
हाजीपुर में चुनाव सभा में बिहार का विकास बिहारी करेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि 25 साल से राज कर रहे दोनों भाइयों के कारण ही नौजवान बाहर जाकर कमा रहे हैं. दोनों ने मिल कर बिहारी को बाहरी बनाया है. जदयू, राजद और कांग्रेस के गंठबंधन को दंभ, दगा और दमन का महास्वार्थबंधन बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके 60 साल के शासन में बिहार की स्थिति सामने है. इसलिए बिहार के विकास के लिए राजग की सरकार बनाएं.

वैशाली जिले के राघोपुर के पिछड़ेपन पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र ने मुख्यमंत्री दिया वहां लोग अब भी नाव के सहारे जी रहे हैं. एक पुल का निर्माण तक नहीं हो सका. सभा के अंत में उन्होेेंने छह सूत्री घोषणा की. बिहार की धरती के लिए बिजली, सड़क और पानी के तीन सूत्र बताये. बिहारी के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई का सूत्र दिया. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, जे पी नड्डा, राम विलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, सांसद नित्यानंद राय, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर आदि सभा में उपस्थित थे.

पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का मान : रामविलास पासवान
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान ने कहा कि वे हमेशा कहते रहे हैं कि बिहार में किसी चीज की कमी नहीं है, कमी है तो केवल नीति और नीयत की कमी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नीति और नीयत दोनों है इसलिए इनके प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा होता है राष्ट्र हित, उसके बाद पार्टी और तब व्यक्ति हित. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में राजग ने तीन चौथाई सीट पर विजय हासिल की थी, उसी तरह इस बार भी तीन चौथाई बहुमत के साथ बिहार में राजग की सरकार बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें