17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नींद में अपनी सफाई खुद करता है मस्तिष्क

कैलिफॉर्निया : दिन भर की आपा–धापी भरी जटिल जिंदगी का हमारे मानसिक स्तर पर सीधा असर पड़ता है. वास्तव में यह असर हमारे मस्तिष्क में पाचन के वक्त उत्पादित होनेवाले विषाक्त पदार्थोके कारण होता है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लिए किसी मनोचिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है. एक ताजा अध्ययन […]

कैलिफॉर्निया : दिन भर की आपाधापी भरी जटिल जिंदगी का हमारे मानसिक स्तर पर सीधा असर पड़ता है. वास्तव में यह असर हमारे मस्तिष्क में पाचन के वक्त उत्पादित होनेवाले विषाक्त पदार्थोके कारण होता है.

लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लिए किसी मनोचिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है. एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि एक अच्छी नींद ही हमारे मस्तिष्क के इन विषाक्त पदार्थोकी सफाई कर देती है, और यह सफाई नींद लेते वक्त हमारा मस्तिष्क स्वयं करता है.

मस्तिष्क कोशिकाओं का घट जाता है आकार

हमारे मस्तिष्क का अद्भुत अपशिष्ट निष्कासन प्रणाली सोते वक्त बेहद सक्रि हो जाती है, और अल्जाइमर एवं अन्य मस्तिष्क संबंधी विकारों तक को पैदा कर सकने वाले खतरनाक विषाक्त तत्वों की सफाई करता रहता है. अमेरिकी विज्ञान शोध पत्रिका साइंस में इससे संबंधित शोध अध्ययन प्रकाशित हुआ है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यू यॉर्कके रोचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह भी पाया कि सोते वक्त मस्तिष्क की कोशिकाओं का आकार घट जाता है, जिससे कि अपशिष्ट का निष्कासन बेहतर तरीके से हो सके.रोचेस्टर विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र के मैकेन नीडरगार्ड ने बताया, इस अध्ययन से पता चलता है कि सुसुप्तावस्था में एवं जागृत अवस्था में मस्तिष्क अलगअलग कार्य करता है. ताजा अध्ययन में यह भी कहा गया है कि सोने से याददाश्त अच्छी होती है, और अधिक से अधिक स्मृतियां अपने मस्तिष्क में संजोयी जा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें