वाशिंगटन: नासा का कहना है कि पिछले माह पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला 1300 फुट चौड़ा क्षुद्रग्रह 2032 में फिर लौटेगा लेकिन हमारे ग्रह से उसके टकराने की आशंका बेहद कम है. पिछले माह 16 सितंबर को क्षुद्रग्रह 2013 टीवी 135 पृथ्वी के करीब से गुजरा था. वह हमारे ग्रह से तकरीबन 67 लाख […]
वाशिंगटन: नासा का कहना है कि पिछले माह पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला 1300 फुट चौड़ा क्षुद्रग्रह 2032 में फिर लौटेगा लेकिन हमारे ग्रह से उसके टकराने की आशंका बेहद कम है.
पिछले माह 16 सितंबर को क्षुद्रग्रह 2013 टीवी 135 पृथ्वी के करीब से गुजरा था. वह हमारे ग्रह से तकरीबन 67 लाख किलोमीटर की दूरी पर था. अब संभावना है कि वह 2032 में भी पृथ्वी के करीब आए.बहरहाल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह खौफ दूर किया है कि यह विशाल अंतरिक्षीय चट्टान हमारी पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
उसका कहना है कि पृथ्वी से इस चट्टान के टकराने की आशंका 63000 में एक है.नासा के अमेरिका के पैसाडेना स्थिति जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट प्रोग्राम आफिस के मैनेजर डॉन योमैन्स ने बताया, ‘‘इसे दूसरी तरह पेश करने पर 2032 में टकराव नहीं होने की मौजूदा संभावना तकरीबन 99.998 प्रतिशत है. यूक्रेन के क्रिमियन ऐस्ट्रोफिजिक ऑब्जर्वेटरी में काम कर रहे खगोलविदों ने 8 अक्तूबर 2013 को इस क्षुद्रग्रह की खोज की थी.