17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समेत तीन जख्मी

डुमरा कोर्ट : थाना क्षेत्र के बनचौड़ी गांव में मंगलवार की शाम बरतन चोरी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक परिवार के महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी सुशीला देवी, संजीव कुमार एवं लालबाबू साह को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी […]

डुमरा कोर्ट : थाना क्षेत्र के बनचौड़ी गांव में मंगलवार की शाम बरतन चोरी को लेकर उत्पन्न विवाद में एक परिवार के महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.

जख्मी सुशीला देवी, संजीव कुमार एवं लालबाबू साह को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है,

जिसमें गांव के हीं मदन साह, जगन्नाथी साह, कमली देवी, गोपाल एवं नेहा कुमारी को आरोपित किया गया है. उधर, डुमरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर बखरी गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार शिवजी साह के किराना दुकान से एक प्लास्टिक के बोरा में रखा 70 पीस देसी शराब के अलावा 50 पीस इंपीरियल ब्लू शराब की बोतल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त कारोबारी के किराना दुकान में अवैध रुप से शराब बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर अनि राजेंद्र साह, बिकाऊ राम, सअनि राम बहादुर सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी की भनक पर कारोबारी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे जवानों ने दबोच लिया. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें