राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद रामजी प्रसाद शर्मा, सहित राजद उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भारती व महासचिव अनिरूद्ध सहनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमलोगों के साथ अगड़े व पिछड़े दोनों है. लालू प्रसाद के लिए पिछड़ा का मतलब सिर्फ उनका परिवार है. नीतीश कुमार बर बरसते हुए सिंह ने कहा कि वे अपने के अलावा किसी को बिहारी नहीं मानते. बिहारी होने का उन्होंने ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान सभी जगह बढ़ रहा है. कांग्रेस ने दस साल में सिर्फ देश को लुटा है.
Advertisement
PM के भाषण पर सीएम के बयान पर बोले राधामोहन, जनता इस बार बनायेगी नीतीश का अचार
पटना: केंद्रीय कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता क्या प्रधानमंत्री के भाषण का अचार डालेगी. सिंह ने कहा है कि इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार का अचार बनायेगी. बिहार में भाजपा के नेतृत्व […]
पटना: केंद्रीय कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता क्या प्रधानमंत्री के भाषण का अचार डालेगी. सिंह ने कहा है कि इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार का अचार बनायेगी. बिहार में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी तय है. सिंह सोमवार को भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
हिन्दुस्तान का स्वाभिमान भी मजबूत हो रहा है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में परिवर्तन होकर रहेगा. समाज के सभी वर्ग का समर्थन भाजपा को मिल रहा है. बिहार को इन लोगों ने दो साल से मजाक का पात्र बना दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार भी बदलेगी और बिहार भी बदलेगा. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. संजय मयुख, प्रदेश प्रवक्ता डा. अजफर शमसी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement