18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले वर्ष इस्लामिक स्टेट समूह में ऑस्ट्रेलियाई लडाकों की संख्या हुई दोगुनी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा है कि पिछले वर्ष सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के लिए लडने वाले ऑस्ट्रेलियाई लडाकों की संख्या दोगुना हो गई लेकिन आगे यह संख्या इतनी तेजी से बढने की उम्मीद नहीं है. ऑस्ट्रेलिया, लडने के लिए अपने नागरिकों को लुभाने की आईएस की […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा है कि पिछले वर्ष सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के लिए लडने वाले ऑस्ट्रेलियाई लडाकों की संख्या दोगुना हो गई लेकिन आगे यह संख्या इतनी तेजी से बढने की उम्मीद नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया, लडने के लिए अपने नागरिकों को लुभाने की आईएस की क्षमता को लेकर चिंतित है और ऐसा समझा जाता है कि कम से कम 20 नागरिक वहां मारे जा चुके हैं. आईएस को दाएश के नाम से भी जाना जाता है. बिशप ने कल न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा, ‘’हमें दाएश और अन्य आतंकवादी समूहों के समर्थन के लिए इराक और सीरिया में फिलहाल करीब 120 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के होने का अनुमान है.’ उन्होंने कहा, ‘यह आंकडा उस संख्या से दोगुना है जिसकी खबर मैंने 12 महीने पहले दी थी.’

बिशप ने कहा कि अनुमान है कि कम से कम 100 देशों से 30,000 विदेशी इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोगों की संख्या पिछले वर्ष से दोगुनी हो गई लेकिन मुझे अगले वर्ष तक इसके दोगुना होने की उम्मीद नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें