18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्स बिना स्मार्टफोन कुछ भी नहीं

आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन खरीदने के बाद आपको इसमें अपने काम के एप्स भी डाउनलोड कर लेने चाहिए. आज लाखों एप्स हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं. मजेदार बात यह है कि कुछ एप्स की मदद से आप दूर रह कर भी अपने सारे […]

आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन खरीदने के बाद आपको इसमें अपने काम के एप्स भी डाउनलोड कर लेने चाहिए. आज लाखों एप्स हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं. मजेदार बात यह है कि कुछ एप्स की मदद से आप दूर रह कर भी अपने सारे महत्वपूर्ण काम पूरे कर सकते हैं.

पावर ट्यून अप
बैटरी की समस्या होने पर ‘पावर ट्यून अप’ एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एप्प आपकी बैटरी लाइफ को लंबा कर सकता है. इसी तरह ‘सेवर प्लस ए’ एप्प की मदद से पता कर सकते हैं कि कौन-सा एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है. आप उस एप्लीकेशन को हटा सकते हैं और बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं.

सिंकलियोन एप्प
अगर आप ‘सिंकलियोन’ एप्प डाउनलोड कर लेते हैं, तो अपने मोबाइल फोन का डाटा अपने इ-मेल तक आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरह आप अपने मोबाइल डाटा का कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

किंगसॉफ्ट ऑफिस
यह एक मुफ्त डॉक्यूमेंट्री एडिटिंग एप्प है. यह आमतौर पर काम में आनेवाले 20 से ज्यादा फॉरमेट्स को सपोर्ट करता है. यह अलग-अलग क्लाउट स्टोरेज सर्विसेज के साथ काम करता है.

लाइट
अगर आप आइफोन के कैमरे की एलक्ष्डी का इस्तेमाल टॉर्च की तरह करना चाहते हैं, तो फ्री लाइट एप्प आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इसका यूजर इंटरफेस आसान है. यह एलक्ष्डी की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है.

एवीजी एंटीवायरस
यह फ्री एंटीवायरस न केवल आपके फोन को वायरस और मालवेयर से सुरक्षित रखता है, बल्कि यह इंस्टॉलेशन से पहले हर नये एप्प को स्कैन भी करता है. यह संदेहास्पद इनकमिंग टेक्स्ट मैसेज की निगरानी करता है. इसमें एक कॉल एंड एसएमएस ब्लॉकर भी है. फोन चोरी होने पर आप अपने फोन को ट्रैक, लॉक और वाइप भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें