पेशावर : पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी शहर के बाहरी इलाके में पुलिस और कुछ बंदूकधारियों के बीच हुई भारी गोलीबारी में आज कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये. बंदूकधारी शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक मकान में छिपे हुए थे. पुलिस का एक दल पेशावर जिले के ग्रामीण इलाके उरमूर में आतंकियों और घोषित अपराधियों की तलाश में अभियान चला रहा था. तभी अज्ञात सशस्त्र लोगों ने उनपर गोलियां चला दीं.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई. तीन पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गये जबकि सात घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया. एक हमलावर भी मारा गया जबकि बाकी इस इलाके से भाग निकले. बाद में सुरक्षा बलों ने मकान से मोर्टार के खोल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस ने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में खोज अभियान चलाया जा रहा है.