15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका को भारत-पाक के बीच सफल एनएसए वार्ता की उम्मीद

वाशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की महत्वपूर्ण वार्ता से पूर्व अमेरिका ने आज उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के एनएसए विवादित कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करके उनके समाधान के लिए साझा रुख तैयार करेंगे. राष्ट्रपति के विशेष सहायक एवं व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में […]

वाशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की महत्वपूर्ण वार्ता से पूर्व अमेरिका ने आज उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के एनएसए विवादित कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करके उनके समाधान के लिए साझा रुख तैयार करेंगे. राष्ट्रपति के विशेष सहायक एवं व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक पीटर आर लावाय ने कहा, ‘हम (भारत और पाकिस्तान के बीच) क्षेत्रीय मुद्दों या अन्य किसी भी तरह के मुद्दे के समाधान के लिए शांतिपूर्ण बातचीत का समर्थन करते हैं. हमें उम्मीद है कि दोनों देश अत्यंत सफल वार्ता करेंगे और भारत तथा पाकिस्तान के बीच राजनीतिक वार्ता चलती रहेगी.’

लावाय ने कहा कि जब विभिन्न देश शांतिपूर्ण चर्चा की बजाय हिंसा के जरिए अपने मुद्दों के समाधान का प्रयास करते हैं तो अमेरिका चिंतित होता है. दोनों दक्षिण एशियाई पडोसी देशों के एनएसए के बीच आगामी वार्ता के परिप्रेक्ष्य में लावाय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही मानते हैं कि विवादों के हल के लिए और आतंकवाद के सफाये तथा अन्य मुद्दों से निपटने के लिए परस्पर सहयोग के रास्ते निकालने के उद्देश्य से साथ मिल बैठकर बातचीत करना ही उनके हित में है. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि सीमाओं पर या नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बजाय बातचीत ही सर्वश्रेष्ठ जरिया है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और पाकिस्तान के उनके समकक्ष सरताज अजीज 23 अगस्त को वार्ता करेंगे. आतंकवाद से जुडे मुद्दों पर विशेष तौर पर बातचीत होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ ने पिछले महीने रुस के उफा में इस तरह की वार्ता पर सहमति बनायी थी. पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा एनएसए स्तर की वार्ता से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित करने को लेकर पैदा हुई अनिश्चिचता के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि वह इसका हल भारत और पाकिस्तान की सरकारों पर छोडते हैं.

उन्होंने कहा कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है. जम्मू कश्मीर विवादित क्षेत्र है. ‘मैं मानता हूं कि इन मुद्दों का समाधान उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) ही करना है. मुझे उम्मीद है कि शायद वे ऐसा करेंगे.’ साथ ही कहा कि कश्मीर पर अमेरिका की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. सवालों के जवाब में लावाय ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पर अमेरिकी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. हम मानते हैं कि ये विवाद वाला क्षेत्र है, भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद वाली सीमा है. इस मुद्दे पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं है. हम इस प्रक्रिया में खुद को नहीं डालना चाहते.’

उन्होंने कहा कि ये भारत और पाकिस्तान के बीच समाधान खोजने की द्विपक्षीय प्रक्रिया है. जैसे भारत को चीन के साथ सीमा विवाद का हल करना है या पाकिस्तान को भारत के साथ सीमा विवाद का हल करना है. उपनिवेशवाद के बाद विश्व में कई स्वतंत्र देशों की सीमाएं ऐसी हैं, जिन्हें लेकर सहमति नहीं है या सीमांकन को लेकर विवाद है. लावाय ने कहा, ‘लेकिन हमारा मानना है कि ये स्थानीय पक्षों पर निर्भर करता है कि वे उसका समाधन करें. हमें इस बारे में किसी सलाह की पेशकश नहीं करनी है.’ मुंबई आतंकवादी हमले, जिसके साजिशकर्ता पाकिस्तान में मुक्त घूम रहे हैं, के बारे में पूछने पर लावाय ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान इस संबंध में कानूनी मामले को पूर्ण रुप से आगे बढाएगा.

उन्होंने कहा कि एक कानूनी मामला चल रहा है. भारत और पाकिस्तान ने इस बारे में चर्चा की है. उफा में की गयी घोषणा में संकेत दिया गया कि मामला कुछ आगे बढा है और इस मुद्दे पर परस्पर समन्वय है. यह मुद्दा कानूनी जरिये और शांतिपूर्ण जरिये से ही हल होगा. लावाय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में अपनी सीमाओं के तहत उग्रवाद और आतंकवाद के सफाये के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ और वहां के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने संकल्प किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनेगा और पडोसियों पर हमले के लिए इसका ‘स्प्रिंग बोर्ड’ की तरह इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. लावाय ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से ये कहने का पूरा अधिकार है और यह सुनिश्चित करने का अधिकार है कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें