
पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी के पाकिस्तान वापस जाने की ख़बरें बीते दिनों ख़ूब चर्चा में रहीं.
इसकी एक वजह यह थी कि उनका वर्क वीज़ा ख़त्म होने वाला था.
लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से अदनान के लिए खुशख़बरी आई है. उन्हें फ़िलहाल भारत में रहने की मंज़ूरी दे दी गई है.
उन्हें भारतीय नागरिकता दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.
आवेदन

गौरतलब है कि अदनान ने मार्च में दूसरी बार भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था. इससे पहले उनका आवेदन केंद्र ने नामंज़ूर कर दिया था.
भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत किसी विदेशी को विज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य, विश्व शांति और मानव प्रगति के क्षेत्रों में असाधारण सेवा देने पर नागरिकता दी जा सकती है.
अदनान का फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में गया गाना ‘भर दो झोली मेरी’ काफ़ी पसंद किया गया. और अब लगता है कि उनकी झोली में फ़िलहाल भारत में काम करने की दुआ तो गिर गई है अब नागरिकता कब आती है वो वक्त ही बताएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)