21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘किशोर दा ने हर स्टाइल के गाने में कमाल किया’

बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का आज 86वां जन्मदिन है. किशोर कुमार की याद में उनके बेटे अमित कुमार ने कहा, "मेरी तबियत ठीक नहीं है, डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है." हालांकि वे फिर भी बोले, "बाबा (किशोर) बीमारी में भी उतने ही एनर्जेटिक रहते थे और आजकल के गायक या परफ़ॉर्मर […]

Undefined
'किशोर दा ने हर स्टाइल के गाने में कमाल किया' 3

बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का आज 86वां जन्मदिन है.

किशोर कुमार की याद में उनके बेटे अमित कुमार ने कहा, "मेरी तबियत ठीक नहीं है, डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है."

हालांकि वे फिर भी बोले, "बाबा (किशोर) बीमारी में भी उतने ही एनर्जेटिक रहते थे और आजकल के गायक या परफ़ॉर्मर किशोर दा की एनर्जी का आधा भी नहीं लगा पाते."

Undefined
'किशोर दा ने हर स्टाइल के गाने में कमाल किया' 4

किशोर कुमार की याद में अमित मुंबई में एक ख़ास शो करने वाले हैं लेकिन अब उसमें भी दूसरे सिंगर्स ही ज्यादातर स्टेज संभालेंगे.

उदित नारायण किशोर को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं.

उदित नारायण ने बीबीसी से कहा, "किशोर कुमार लीजेन्ड्री सिंगर थे. उन्होंने लाज़वाब काम किया. हम सभी के लिए प्रेरणा थे. उनका किसी भी स्टाइल का गाना सुनकर "वाह" निकल जाता है. जब तक दुनिया है, तब तक उनकी आवाज़ का जादू रहेगा. उनका किया काम कानों में गूंजता रहता है. एक से बढ़कर एक गाना गाया है किशोर दा ने."

किशोर की याद में मुंबई में होने वाले इस शो में किशोर दा के परिवार के कई सदस्य मौजूद रहेगें और किशोर दा कि नगमों के साथ साथ उनके जीवन से जुड़े कुछ खट्टे मीठे पलों को भी याद किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें