30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए का टेस्ट होना चाहिए: मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विद्यापति भवन में राजग के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के अभिनंदन समारोह में कहा कि जिस तरह स्थानीय प्राधिकार के विधान पार्षदों के कार्यकाल को दो, चार व छह साल तय करने की बात हो रही है उसी तरह मनोनीत विप पार्षदों के लिए भी दो, चार व छह […]

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विद्यापति भवन में राजग के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के अभिनंदन समारोह में कहा कि जिस तरह स्थानीय प्राधिकार के विधान पार्षदों के कार्यकाल को दो, चार व छह साल तय करने की बात हो रही है उसी तरह मनोनीत विप पार्षदों के लिए भी दो, चार व छह साल का कार्यकाल तय हो. इसके लिए कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर होनी चाहिए. सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में हार से उतने खीझ गये हैं कि उन्हें अब परंपराओं का भी ख्याल नहीं रहा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा व राजग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुख्यमंत्री के मन में सेवक नहीं शासक का भाव है. सत्ताधारी लोग अब हमलोगों की संख्या देख नजर चुरा रहे हैं. हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने नीतीश व लालू को ग्रह बताते हुए कहा कि जब दो ग्रह आपस में मिलते हैं तो उसका परिणाम क्या होता है यह सबको पता है. महागंठबंधन में शामिल कांग्रेस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. राजद बिहार की सबसे भ्रष्ट पार्टी है और नीतीश कुमार पर भी चारा घोटाले को लेकर कोर्ट में मामला है.
लालू नीतीश को राजनीति का रंगा बिल्ला बताते हुए कहा कि ये दोनों राजनीतिज्ञों का कत्ल करते हैं. नीतीश कुमार ठगों के सरदार हैं और सभी को ठगा है. नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए का टेस्ट होना चाहिए.लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजग के उम्मीदवार सभी सीट पर जीतेंगे. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल रालोसपा के विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने भी अपने विचार रखे. स्वागत भाषण विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया तथा संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने किया. इस मौके पर विधान पार्षद डा. सुरजनंदन कुशवाहा, लाल बाबू प्रसाद सहित मृत्युंजय झा तथा सीताराम पांडे भी उपस्थित थे.
मोदी है विकास का रास्ता
विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश कुमार को पलटीमार नेता बताते हुए कहा कि वे बाजी हार चुके हैं. लोगों को अब विकास चाहिए. विकास लोगों की प्राथमिकता है न कि जातिवाद. विकास का रास्ता नरेंद्र मोदी है .
जनमुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दे और भाजपा विधायकों की अनदेखी पर सरकार को सदन में घरेगी. सदन में सूबे की कानून व्यवस्था से लेकर अधिकारियों के तबादले, किसानों की स्थिति आदि पर भाजपा का रुख विधानसभा व विधान परिषद दोनों जगह तल्ख होगा. भाजपा विधानमंडल दल की सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में दोनों सदनों में पार्टी खासकर किन- किन मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठायेगी, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विधायक विनोद नारायण झा ने बताया कि पार्टी दोनों सदनों में राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था, धान खरीद के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं होना, सूखे को लेकर कि सानों की परेशानी की अनदेखी, शिक्षा की बदहाली, सूबे में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, फसल मुआवजा, अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए तबादले आदि के सवाल पर सरकार को घरेगी.
इसके अलावा सरकारी विभागों में भाजपा विधायकों की अनदेखी, उनकी अनुशंसाओं को नजरअंदाज करना इसको भी पार्टी मुद्दा बनायेगी. राशन, किसान, सहित अन्य नियोजित कर्मियों की समस्याओं को भी सदन में प्रभावी तरीके से उठायेगी.बैठक में विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के उपसभापति अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी विधायक व विधान पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें