18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेड रिजर्व को पहली बार मिलेगी महिला अध्यक्ष!

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद के लिये महिला अर्थशास्त्री जेनेट येलेन को नामित कर सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस से मंगलवार देर रात जारी बयान में यह जानकारी दी गयी. फिलहाल येलेन फेडरल रिजर्व की उपाध्यक्ष हैं. अगर ओबामा के प्रस्ताव को सीनेट की […]

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद के लिये महिला अर्थशास्त्री जेनेट येलेन को नामित कर सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस से मंगलवार देर रात जारी बयान में यह जानकारी दी गयी.

फिलहाल येलेन फेडरल रिजर्व की उपाध्यक्ष हैं. अगर ओबामा के प्रस्ताव को सीनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो येलेन अमेरिकी के केंद्रीय बैंक के 100 साल के इतिहास में फेडरल रिजर्व की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 67 वर्षीय यहूदी मूल की जेनेट 2010 से फेडरल रिजर्व के उप प्रमुख के रूप मे अपना कार्य कर रही हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रध्यापक के रूप में कार्य कर चुकी जेनेट इससे पहले व्हाइट हाउस के सलाहकार तथा क्लिंटन प्रशासन मे कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुकी हैं.

फिनाइल बना कर आत्मनिर्भर हो रही हैं महिलाएं : पटना. घर में रह कर बच्चों का लालन -पालन करना एवं घर का चूल्हा चौका करने तक ही समिति रहनेवाली महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं. कारितास इंडिया की ओर से गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फिनाइल बनाने का काम कर रही हैं. राजगीर व पटना सिटी की 25 -30 महिलाओं का ग्रुप फिनाइल बनाने का काम कर रहा है. संस्था द्वारा मिले पांच दिवसीय प्रशिक्षण से ही उनकी आर्थिक स्थिति बदल गयी. इसके लिये उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ी. बस दो चार महिलाओं के साथ अपने घर में इसे आसानी से बना कर और बेच रही हैं.

ट्रेनिंग ने बदल दी जिंदगी
इस कार्य से जुड़ी रुपा रंजन ,चांद देवी व संगीता देवी बताती है कि एक साल पहले फिनाइल बनाने की ट्रेनिंग दी गयी. जिससे फिनाइल बनाने की विधि व केमिकल की जानकारी दी गयी. जिससे अब हम आसानी से घर बैठे फिनाइन बनाने का काम कर रही हूं. बहुत ही कम लागत में 20 से 25 लीटर फिनाइल तैयार कर लेती हूं.सेवा केंद्र द्वारा मिली ट्रेनिंग ने हमारे जीवन में बदलाव लाने का काम किया है.

मिल रही है अच्छी कीमत
फिनाइल ट्रेनर के नागेश्वर बताते हैं कि महिलाएं आसानी से फिनाइन बना इसे बेच रही है. 200 ग्राम की बोतल को 30 रुपये में बेच रही है. इससे इन्हें इसकी अच्छी कीमत भी आसानी से मिल जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाएं ‘चंदा ’नामक फि नाइल बना इसे बेच रही हैं. इसकी मांग अस्पतालों व छोटे दुकानदारों में भी हैं. जहां आसानी से महिलाएं इसे बेच रही हैं. इससे उनका आत्मविश्वास खास बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें