29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी परीक्षा के लिए विषयों का चुनाव रुचि के अनुसार करें

मैंने 2010 में 10वीं 54.4 फीसदी से पास किया है और 2012 में 12वीं विज्ञान से 55.8 फीसदी अंकों से पास किया है. अभी बीकॉम (एकाउंट्स आनर्स) के प्रथम वर्ष में हूं. आइएएस बनना चाहता हूं. क्या मैं इसके लिए योग्य हूं? कृपया उचित सुझाव दें. किशुन कुमार, इ-मेलकिशुन, अगर आपका इरादा पक्का है, तो […]

मैंने 2010 में 10वीं 54.4 फीसदी से पास किया है और 2012 में 12वीं विज्ञान से 55.8 फीसदी अंकों से पास किया है. अभी बीकॉम (एकाउंट्स आनर्स) के प्रथम वर्ष में हूं. आइएएस बनना चाहता हूं. क्या मैं इसके लिए योग्य हूं? कृपया उचित सुझाव दें.

किशुन कुमार, इ-मेल
किशुन, अगर आपका इरादा पक्का है, तो अभी से आप रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई पर लगाएं, तो आपको सफलता मिल सकती है. सबसे पहले आप अपने विषय का चुनाव कर लें. विषय की पढ़ाई के लिए एनसीइआरटी की 11वीं और 12वीं की किताबें बहुत काम आती हैं. इसके बाद रोजाना कम-से-कम दो अखबार पढ़ना शुरू कर दें. सभी खबरों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और संपादकीय को भी पढ़ें. आइएएस या सिविल सर्विसेस एग्जाम हर वर्ष होते हैं.

इनमें सफल होनेवाले उम्मीदवार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (आइएएस), इंडियन पुलिस सर्विसेस (आइपीएस), इंडियन फॉरेन सर्विसेस (आइएफएस), इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस (आइआरएस) और कुछ अन्य सरकारी पदों के लिए चुने जाते हैं. यह परीक्षा तीन फेज में होती है. फेज 1 में सिविल सर्विसेस एप्टीट्यूट टेस्ट (सीसैट) मई या जून, फेज 2 में मुख्य परीक्षा अक्तूबर या नवंबर और फेज 3 में पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू फरवरी या मार्च में होता है. आइएएस की परीक्षा की तैयारी के लिए अब पूरे जोर शोर से लगने का समय आ गया है. सबसे पहले पिछले तीन वर्षो के प्रश्न पत्र लेकर उन्हें बिना किसी मदद के समय सीमा के अंदर तरीके से हल करें. उसके बाद अपनी परिस्थिति को देखते हुए आगे की नीति तैयार करें. अब आपको जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए अखबार और खबरों पर नियमित नजर रखनी चाहिए. इसके लिए बीबीसी की वेबसाइट पर भी नजर रखी जा सकती है.

मैंने अपना प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन डिप्लोमा सीआइपीइटी से पूरा किया किया है. मैं बीटेक करना चाहता हूं. कौन से कॉलेज बेहतर होंगे?
अविनाश कृष्णा, इ-मेल

अविनाश, अगर आपने प्लास्टिक मोल्डिंग का डिप्लोमा कर लिया है, तो आपको बहुत सी मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट में नौकरी मिल सकती है. क्योंकि आपके क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की बहुत कमी है. अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं, तो सीआइपीइटी हाजीपुर, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी पटना, बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला आदि कुछ कॉलेज हैं, जहां से आप प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बीटेक कर सकते हैं.

मैंने 12वीं 2011 में किया था. उसके बाद पॉलीटेक्निक में प्रवेश लिया. इसमें मेरी शाखा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है. मैं जानना चाहता हूं कि इसके बाद क्या किया जा सकता है?
मिलन गोराय, दुमका

मिलन, आपने जो पढ़ाई की है, उसके माध्यम से आपको अभी नौकरी मिल सकती है. अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं, तो आपको देखना होगा कि आपने अगर तीन वर्ष का डिप्लोमा किया है, तो संभवत: आपको इंजीनियरिंग डिग्री में दूसरे वर्ष में दाखिला मिल सकता है. इसके अलावा आप बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा करके भी एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं.

मैं बीआरए यूनिवर्सिटी, बिहार से बीएससी केमिस्ट्री में करना चाहता हूं. मैं सिविल सर्विसेस की तैयारी करना चाहता हूं. इसके लिए किस विषय का चुनाव करना चाहिए?
अजय, मुजफ्फरपुर

अजय, सिविल सर्विसेस के लिए विषय का चुनाव आपको किसी की भी सलाह से ज्यादा खुद की रुचि और रुझान को देखते हुए ही करना चाहिए. क्योंकि अगर आप किसी और के कहने के मुताबिक विषय चुन लेंगे, तो आपको परेशानी हो सकती है. आप यूपीएससी की वेबसाइट http://www.upsc.go v.in पर जाकर सभी विषयों की जानकारी लेने के बाद ही विषय का चुनाव करें.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल

awsar@prabhatkhabar.in

डॉ अनिल सेठी

मोटिवेटर एंड काउंसेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें