शराबबंदी करने को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च फोटो न:-3( रैली में भाग लेती महिला बिग्रेड की सदस्य)जमुई . राष्ट्रीय महिला बिग्रेड, दुर्गा दस्ता व राष्ट्रीय युवा बिग्रेड के सदस्यों ने शुक्रवार को शराबबंदी करने को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च किया गया. इस दौरान महिला बिग्रेड सहित सभी सदस्या थाली पीटते हुए शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने की मांग कर रही थी. मौके पर उपस्थित बिग्रेड की प्रदेश प्रतिनिधि रूबी कुमारी ने कही वर्तमान सरकार द्वारा यह कहना कि पुन: सता में आने के बाद शराब बंदी कानून को लागू किया जायेगा. कहीं से न्यायोचित नहीं है. सरकार अपने इस अवधि में भी समाज में वैमनस्यता फैला रहे शराब आदि को बंद कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह घोषणा आधी आबादी के साथ छलावा है. अगर उन्हें महिलाओं का समर्थन लेना है तो विधान सभा चुनाव के पहले शराब बंदी कानून को लागू करे. साथ ही कहा कि शराब नीति लाकर शराब को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहकाबे में आधी आबादी नहीं आने वाली है.उन्हे महिलाओं कि इज्जत आबरू की कोई परवाह नहीं है. उन्हे तो सिर्फ राजस्व उगाही की चिंता है. विधान सभा चुनाव के पूर्व अगर शराब बंदी कानून को लागू नहीं किया गया तो नीतीश सरकार का रसातल मे जाना तय है. मौके पर जिला संयोजिका रेखा देवी, लालपरी देवी, प्रमिला देवी, प्रभासनी देवी, वीणा देवी, कुसुम देवी, माला देवी, सरस्वती देवी, चिंता देवी आदि ने भी अपनी बातों को रखा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थी.
महिला बिग्रेड ने निकाली थाली पीटो रैली
शराबबंदी करने को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च फोटो न:-3( रैली में भाग लेती महिला बिग्रेड की सदस्य)जमुई . राष्ट्रीय महिला बिग्रेड, दुर्गा दस्ता व राष्ट्रीय युवा बिग्रेड के सदस्यों ने शुक्रवार को शराबबंदी करने को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च किया गया. इस दौरान महिला बिग्रेड सहित सभी सदस्या थाली पीटते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement