फोटो: 9 ( पुल के नीचे गिरा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक )-घायल चालक अशोक यादव सोनो. प्रखंड क्षेत्र के सोनो चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया के समीप बीती रात्रि एक अनियंत्रित दस चक्का ट्रक पुल के नीचे में गिर गया.इस दुर्घटना में ट्रक चालक शेखपुरा निवासी अशोक यादव बाल-बाल बच गया.उसे हल्की चोट आयी जबकि 15 फीट नीचे पहाडी नदी में गिरे ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. घटना के संदर्भ में चालक ने बताया कि शेखपुरा से वह ट्रक लेकर बिना खलासी के रामपुर हाट गिटी लाने जा रहा था.11 बजे रात्रि में खपरिया पुल के समीप अचानक वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया जिससे ट्रक पुल का रेलिंग तोडते हुए नीचे नदी में जा गिरा. रात्रि में आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी चालक को निकाला.उसे ठीक -ठाक देख ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया सुबह पुलिस को इस वाबत सूचना मिली.दुर्घटना की सूचना पाकर वाहन मालिक शेखपुरा निवासी सुनील यादव भी सोनो पहुंचे. बताते चलें कि खपरिया के इस पुल पर पूर्व में भी कई हादसे होे चुके है. कुछ ही माह पूर्व इसी पुल से नदी में एक कार के गिर जाने से वाहन चालक सह मालिक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.जबकि बच्चे सहित कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया था.
BREAKING NEWS
खपरिया में अनियंत्रित ट्रक गिरा पुल क नीचे वाल-वाल बचा चालक
फोटो: 9 ( पुल के नीचे गिरा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक )-घायल चालक अशोक यादव सोनो. प्रखंड क्षेत्र के सोनो चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया के समीप बीती रात्रि एक अनियंत्रित दस चक्का ट्रक पुल के नीचे में गिर गया.इस दुर्घटना में ट्रक चालक शेखपुरा निवासी अशोक यादव बाल-बाल बच गया.उसे हल्की चोट आयी जबकि 15 फीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement