Advertisement
चक्रवात ‘चान-होम’ तूफान का रुख चीन की ओर, साढे आठ लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
बीजिंग : अगले दो दिनों में भयंकर चक्रवाती तूफान चान-होम के चीन से टकराने की स्थिति को देखते हुए पूर्वी चीन के ङोचियांग प्रांत से 8.65 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इसके अलावा 28,000 से ज्यादा जहाजों को वापस बुला लिया गया है. प्रांतीय बाढ, तूफान और सूखा विभाग के मुख्यालय के […]
बीजिंग : अगले दो दिनों में भयंकर चक्रवाती तूफान चान-होम के चीन से टकराने की स्थिति को देखते हुए पूर्वी चीन के ङोचियांग प्रांत से 8.65 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. इसके अलावा 28,000 से ज्यादा जहाजों को वापस बुला लिया गया है. प्रांतीय बाढ, तूफान और सूखा विभाग के मुख्यालय के अनुसार कल रात दस बजे कुल 28,764 जहाजों को बंदरगाहों पर वापस बुला लिया गया है.
कई शहरों में तेज हवाओं और भारी बारिश होने की सूचना है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कल रेड अलर्ट जारी किया था कि यह सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान है. इसका केंद्र ङोचियांग से 235 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में पूर्वी चीन सागर में है. यह चक्रवात उत्तर पश्चिम की ओर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ रहा है. इसके आज दोपहर में ङोचियांग के रुईयन और झोउशान के बीच कहीं टकराने की उम्मीद है.
सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जब चक्रवात जमीन से टकराएगा तब उसके केंद्र में हवा का प्रवाह 58 मीटर प्रति सेकेंड रहने की उम्मीद है. यह चक्रवात वर्ष 1949 के बाद चीन में आने वाला सबसे प्रलयकारी चक्रवात साबित हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement