प्रतिनिधि, जमुई बीते बुधवार की रात्रि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों पर बरपा अपराधियों की कहर से स्कूली बच्चे उनके अभिभावक व जिले के लोग भयभीत हैं. बताते चलें कि बीते बुधवार की रात्रि हथियार से लैस अपराधियों ने उक्त विद्यालय के होस्टल में रह रहे एक छात्र को अगवा कर करीब दो-तीन घंटा तक मारपीट व प्रताडि़त करने के बाद मुक्त करते हुए गुरुवार दोपहर तक सभी छात्रों को विद्यालय खाली करने की धमकी दी है. अपराधियों की इस कार्यकलाप से लोग हतप्रभ हैं.जानकारी के अनुसार अभी हाल के दिनों में उक्त विद्यालय के छात्रों द्वारा माध्यमिक परीक्षा में लाये गये उत्कृष्ट सफलता के बाद अधिकारी आदि इस विद्यालय को समृद्ध व सुसज्जित बनाने की सोच रहे थे. यहां अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक व जिला के लोग भी गौरवान्वित महसूस करने लगे . सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों के परीक्षा में बेहतर परिणाम को देख कर जिला भर के अन्य विद्यालय के व्यवस्थापक,शिक्षक व छात्र भी अपने पठन-पाठन की शैली में बदलाव कर बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रयास करने लगे हैं. बताते चलें कि वर्ष 2010 में विद्यालय की स्थापना की खबर को सुन क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी कि अब अपने इलाका में भी नेतरहाट की तर्ज एक विद्यालय की स्थापना होगा. जिससे क्षेत्र का नाम प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेश में भी होगा. पहली बार घटित ऐसी घटना से आक्रोशित व्यक्त करते हुए लोग प्रशासन से इस घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है.
अपराधियों की कुकृत्य से लोग हतप्रभ
प्रतिनिधि, जमुई बीते बुधवार की रात्रि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों पर बरपा अपराधियों की कहर से स्कूली बच्चे उनके अभिभावक व जिले के लोग भयभीत हैं. बताते चलें कि बीते बुधवार की रात्रि हथियार से लैस अपराधियों ने उक्त विद्यालय के होस्टल में रह रहे एक छात्र को अगवा कर करीब दो-तीन घंटा तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement