29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्स में आये अच्छे अंक

मैं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, इंगलिश से स्नातक कर रहा हूं. इस कॉम्बिनेशन के साथ भविष्य को किस रूप में देख सकता हूं? मुङो सुझाव दें. अभिषेक कुमार, इ-मेल अभिषेक, ग्रेजुएशन के बाद अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक कर लेते हैं, तो आपके लिए अध्यापन और रिसर्च जैसे कैरियर के […]

मैं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, इंगलिश से स्नातक कर रहा हूं. इस कॉम्बिनेशन के साथ भविष्य को किस रूप में देख सकता हूं? मुङो सुझाव दें.

अभिषेक कुमार, इ-मेल

अभिषेक, ग्रेजुएशन के बाद अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक कर लेते हैं, तो आपके लिए अध्यापन और रिसर्च जैसे कैरियर के लिए रास्ता खुल जायेगा. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद के अपने विषयों के विकल्प के बारे में जानना चाहते हैं, तो फाइनेंशियल एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च, बैंकिंग, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स, मीडिया आदि के क्षेत्रों में आपको कैरियर के कई अवसर मिल सकते हैं. अगर आप इंगलिश के साथ कोई विदेशी भाषा भी सीख लें और एमबीए कर लें, तो कॉरपोरेट वर्ल्ड में भी बहुत से विकल्प खुल जायेंगे.

12वीं में मेरे मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय हैं. इसमें अच्छे अंक लाने के लिए क्या करूं. कैसे तैयारी करूं, जिससे रिजल्ट अच्छा आये?

अविनाश अकेला, इ-मेल
अविनाश, अगर आप स्कूल के अलावा अपने समय को सही तरह से बांटें और पूरी मेहनत से पढ़ाई करें, तो बेहतर परिणाम ही आयेगा. एक दिन में अगर आप आठ घंटे सोने के अलावा 10 घंटे स्कूल आने-जाने और अन्य पढ़ाई में लगाते हैं, तब भी आप घर पर रोज चार घंटे सभी विषयों पर ध्यान दें और छुट्टी के दिन कम से कम आठ घंटे पढ़ाई करें. सफलता आपके कदम चूमेगी. आप एक घंटे की पढ़ाई के बाद 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें, जो आपको ताजगी देने में मदद करेगा. इसके अलावा ज्यादा फ्राइड या ऑयली खाना न खाएं. इससे सुस्ती से बचेंगे. अपने विषय की एनसीइआरटी की किताबों से पूरी तरह से दोस्ती करें. ये किताबें आपके बहुत काम आयेंगी.

मैंने इसी वर्ष 12वीं साइंस से 52 फीसदी अंकों से पास किया है. मैं बहुत परेशान था और निर्णय भी नहीं ले पाया, इस कारण मेरा कहीं दाखिला नहीं हुआ. वैसे मैं बीसीए करना चाहता हूं और उसके बाद एमबीए. मैं दुविधा में हूं कि बीसीए करने के बाद 12वीं में कम अंक मेरे लिए दिक्कत न पैदा करें? क्या मुङो 12वीं की परीक्षा फिर से देनी चाहिए?

अनिमेश कुमार, इ-मेल
अनिमेश, अगर आपके पास 12वीं में मैथ्स था, तो बीसीए में दाखिला मिल सकता है. बीसीए के बाद आप एमबीए कर सकते हैं. लेकिन बीसीए के साथ तीसरे वर्ष में आप एक सर्टिफिकेशन माइक्रोसॉफ्ट या सन माइक्रोसॉफ्ट का कोर्स कर लें, तो आपको नौकरी मिलने में आसानी होगी. फिर आप चाहें, तो नौकरी के साथ-साथ भी डिस्टेंस लर्निग से एमबीए कर सकते हैं. रही बात आपके 12वीं और ग्रेजुएशन के बीच में गैप की, तो यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है. अगर आप बीसीए अच्छे अंकों से पास करते हैं, तो आपकी योग्यता पर ही ध्यान दिया जायेगा.

मैंने 10वीं 2010 में किया था. कुछ पारिवारिक दिक्कतों के कारण 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 2013 में पूरा किया. मैं इस वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश नहीं ले पाया हूं. क्या मैं 2014 में प्रवेश ले सकता हूं? प्लेसमेंट में क्या गैप के कारण कोई समस्या आयेगी? इंजीनियरिंग मेरा सपना, मेरा जुनून है.

अदित्य शेखर, इ-मेल
आदित्य, अगर आप इंजीनियरिंग ही करना चाहते हैं, तो आपको बहुत से प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, जो एआइसीटीइ से मान्यताप्राप्त हैं, उनमें दाखिला मिल सकता है. बस आपके 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं. आपके अंक जितने ज्यादा होंगे, दाखिला मिलने में उतनी आसानी होगी. अगर आपके इंजीनियरिंग में अंक अच्छे आते हैं, तो गैप का बहुत ज्यादा महत्व नहीं रह जायेगा. साथ ही साथ आप अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी पूरा ध्यान दें, क्योंकि कम्युनिकेशन, कांफिडेंस और आपकी पर्सनालिटी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल

awsar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें