18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर की जमीन मुक्त कराने की मांग

चकाई. प्रखंड स्थित रामचंद्रडीह पंचायत के भगौन गांव के समीप स्थित धोबिया पोखर की जमीन को कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर खेत बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है.क्षेत्र के लोगों ने बताया कि भगौन गांव के नीचे जोर के पास आम गैरमजरूआ जमीन में स्थित पोखर […]

चकाई. प्रखंड स्थित रामचंद्रडीह पंचायत के भगौन गांव के समीप स्थित धोबिया पोखर की जमीन को कुछ दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर खेत बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है.क्षेत्र के लोगों ने बताया कि भगौन गांव के नीचे जोर के पास आम गैरमजरूआ जमीन में स्थित पोखर से दर्जनों एकड़ खेतों की सिंचाई की जाती थी. बीते एक वर्ष से कुछ दबंग लोगों द्वारा उक्त पोखर की जमीन पर कब्जा कर खेत बना लिया गया है. इसे लेकर हम ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर पोखर को अतिक्रमणमुक्त कराने का गुहार लगाया था. लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिस कारण पोखर का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से दबंगों के चंगुल से पोखर को मुक्त कराने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें