असरखो व तेतरिया में चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्रामफोटो: 9(सामग्री वितरण करते एसएसबी के अधिकारी अमित कुमार व अन्य)प्रतिनिधि, सोनोचरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार को एसएसबी 6 बटालियन जमुई के सी कंपनी द्वारा चरकापत्थर में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया. सेकेंड एन कमांड बीके वर्मा के नेतृत्व में चलाये गये. इस कार्यक्रम में असरखो व तेतरिया टांड के ग्रामीणों के बीच 24 सोलर लैंप व सोलर पैनल का वितरण किया गया. विकास से कोसो दूर इस क्षेत्र के लोगों के बीच ऐसी जरूरी चीजों को बांटने से कर उनमें विश्वास की कड़ी को और ज्यादा मजबूत करते हुए एसएसबी के सेकेंड इन कमांड श्री वर्मा ने कहा कि हम आपको सुरक्षा देने के साथ-साथ आपकी समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे. आपको सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाओं को दिलवाने में हम मदद करेंगे. आप अपनी समस्याओं के लिये हमसे मिल सकते है. मौके पर बच्चों के बीच टॉफी व बिस्कुट भी बांटे गये. कार्यक्रम में कंपनी के सहायक कमांडेंट अमित कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआइ रामांनद व अजय कुमार के अलावे चरकापत्थर थाना के एसआई देवानंद पासवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसएसबी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बांटा सोलर लैंप
असरखो व तेतरिया में चलाया गया सिविक एक्शन प्रोग्रामफोटो: 9(सामग्री वितरण करते एसएसबी के अधिकारी अमित कुमार व अन्य)प्रतिनिधि, सोनोचरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार को एसएसबी 6 बटालियन जमुई के सी कंपनी द्वारा चरकापत्थर में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया गया. सेकेंड एन कमांड बीके वर्मा के नेतृत्व में चलाये गये. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement