रेलपार (आसनसोल): ओके रोड स्थित सैयद नजरुल इसलाम माध्यमिक शिक्षा केंद्र में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की सेनरेले रोड शाखा की ओर से छह पंखे प्रदान किये गये.
स्कूल के प्रधानाध्यापक सैयद अफ्ताबुल करीम ने बैंक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को पढ़ने में काफी सुविधा होगी. बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में छह पंखे दिये गये है.
स्कूल के 1400 छात्रों को फस्र्ट टर्म परीक्षा के परिणाम पत्र दिये गये. मौके पर बैंक अधिकारी संदीप पाती, स्कूल कमेटी सचिव सैयद तुराबुद्दीन, पूर्व पार्षद कुरबान अली, एसएम मुस्तफा आदि मौजूद थे.