Advertisement
व्हॉट्सएप्प के भी होते हैं कुछ शिष्टाचार
दक्षा वैदकर व्हॉट्सएप्प ने ढेर सारी स्माइलीज के जरिये लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया है. इसका एक फायदा यह भी है कि हमें पता चल जाता है कि सामनेवाले ने मैसेज पढ़ा या नहीं और वह कितने बजे तक ऑनलाइन था. खैर इन सब फायदों के बावजूद कुछ लोग […]
दक्षा वैदकर
व्हॉट्सएप्प ने ढेर सारी स्माइलीज के जरिये लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया है. इसका एक फायदा यह भी है कि हमें पता चल जाता है कि सामनेवाले ने मैसेज पढ़ा या नहीं और वह कितने बजे तक ऑनलाइन था.
खैर इन सब फायदों के बावजूद कुछ लोग इसका इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पाते. वे व्हॉट्सएप्प के शिष्टाचार नहींजानते. ऐसे कई लोग हैं, जो किसी को रात 12 बजे ऑनलाइन देख कर हाय, हैलो करने लगते हैं. फिर भले ही वे उनके गहरे दोस्त न हो. इस वजह से उन्हें ब्लॉक करना पड़ता है. पिछले दिनों एक खबर के लिए मैंने किसी से बातचीत की और उस व्यक्ति से उसका फोटो व्हॉट्सएप्प से मंगवा लिया. अब उस व्यक्ति ने रोजाना गुड मॉर्निग मैसेज भेजना शुरू कर दिया.
यहां तक तो ठीक भी था, लेकिन चार-पांच दिन बाद जब मैंने अपना व्हॉट्सएप्प का प्रोफाइल पिक चेंज किया, तो उसने कहा- ‘आपका पहले वाले पिक ज्यादा अच्छा था.’ यह मैसेज देख ही मैंने उसे ब्लॉक कर दिया. उस इनसान की गलती यह थी कि उसने बिना जान-पहचान के सलाह दी. हमें यह समझना होगा कि व्हॉट्सएप्प पर नजर आने वाला हर व्यक्ति आपका दोस्त नहीं है, जिसे आप जब चाहे ऑनलाइन देख कर मैसेज भेज दें या सलाह दे दें.
एक उदाहरण लें. एक ही प्रोफेशन के कुछ लोगों ने मिल कर एक ग्रुप बनाया. ग्रुप एडमिन ने उस फील्ड से जुड़े लोगों को तलाश कर एड किया, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा जानकारी शेयर की जा सके. इसमें एक व्यक्ति ने एड होते ही कुछ देर के अंदर ग्रुप का प्रोफाइल पिक अपनी मर्जी से चेंज कर दिया. दूसरे दिन ग्रुप का नाम भी अपने मुताबिक नया रख लिया.
जबकि न ही वो एडमिन था और न ही ग्रुप का कोई अहम सदस्य. ग्रुप के बाकी मेंबर्स को यह बात बहुत बुरी लगी, उन्होंने तुरंत उसे हटाने को कह दिया. ऐसे भी कई लोग हैं, जो किसी ग्रुप में एड होने के बाद लगातार मैसेज भेजते हैं. गुड मॉर्निग कहने के लिए ढेर सारे फोटोज भेज देते हैं. कभी फूल के, तो कभी चाय के कप के. इन फोटोज की वजह से कई लोगों के फोन हैंग हो जाते हैं.
बात पते की..
– व्हॉट्सएप्प कोई यूनिक चीज नहीं है. यह भी मैसेज भी है. इसमें एड होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सामनेवाले को कभी भी मैसेज करें.
– यदि आप किसी ग्रुप में हैं, तो इतने ज्यादा जोक्स भी न भेजें कि सामनेवाला परेशान हो जाये और इतने चुप भी न रहें कि आपकी बोरिंग समझा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement