बोल्ड और बिंदास अभिनेत्री मल्लिका शेरावत लाइफ ओके चैनल के नये शो ‘द बैचलरेट इंडिया -मेरे ख्यालों की मल्लिका’ के जरिये जीवनसाथी का चुनाव करने वाली हैं. यह शो सात अक्तूबर से छोटे परदे पर दस्तक देने जा रहा है. मल्लिका को उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में प्यार की कमी को यह शो पूरा कर देगा. शो व निजी जिंदगी से जुड़े उर्मिला कोरी के सवालों पर मल्लिका की बेबाक राय.
अचानक स्वंयवर करने का ख्याल कहां से आया?
मुङो लगता है कि मैंने लाइफ में बहुत कुछ अचीव कर लिया है. हरियाणा जैसे छोटे शहर की लड़की एलए (लॉस एंजिलेस) तक पहुंच गयी. इंटरनेशनल स्टार्स के साथ काम कर चुकी हूं. ओबामा से मिल चुकी हूं. मुङो जिंदगी में दौलत और शोहरत के साथ बहुत कुछ मिल चुका है. इसके बावजूद अब मैं खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हूं. घर आने के बाद दीवारों का साथ नहीं चाहती. मेरी ऑन स्क्रीन छवि भले ही बोल्ड रही हूं, लेकिन अगर आप गौर करें तो अन्य अभिनेत्रियों की तरह मेरा नाम कभी भी किसी एक्टर के साथ नहीं जुड़ा. मैं इंडस्ट्री में अफेयर करने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए आयी हूं.
अब तक ऐसे शो में लड़कियों ने शादी नहीं की है, क्या आप भी नहीं करेगी?
मैं फिलहाल अपने लिए सच्चे प्यार की तलाश में हूं. इस शो को लेकर मैं बहुत सीरियस हूं. इस शो में अगर अच्छा लड़का मिल जायेगा, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी.
क्या शो में आपकी फैमिली भी आपके साथ होगी?
मैं चाहती हूं कि मेरे परिवार के लोग भी शो में मेरे साथ हो लेकिन मेरे पिता ने बारह साल से मुझसे बात नहीं की है. हां, मां और भाई मेरे सपोर्ट में रहे हैं. खास कर भाई मेरे सबसे ज्यादा करीब है. वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है, इसलिए मैं इस शो में उसकी राय लेना पसंद करूंगी.
आपको कैसे लव पार्टनर की तलाश है?
मैं ऐसे लव पार्टनर की तलाश में हूं, जो मुङो समङो, मेरे काम को समङो. जो दकियानूसी सोच का न हो, क्योंकि मैं उस माहौल से निकल आयी हूं. अब मैं फिर से अपनी जिंदगी में वह सब नहीं चाहती हूं. हां, उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो ताकि वो मुङो हमेशा खुश रख सके और हां मुङो बहुत प्यार करे.
आपके लिए सबसे आदर्श जोड़ी कौन है?
मेरे लिए आदर्श जोड़ी सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की है. मुङो लगता है, यह जोड़ी स्वर्ग में बनी है. दोनों को देख कर ही आपको एहसास हो जाता है कि यह एक आदर्श जोड़ी है.
आप इस शो की सबसे बड़ी खासियत क्या मानती हैं?
इस शो के जरिये लोगों को रियल मल्लिका को जानने का मौका मिलेगा. मैं जैसी हूं, इस शो में आपको वैसी नजर आऊंगी. अब तक रियल मल्लिका को किसी ने देखा नहीं है. सब सिर्फ मेरी ग्लैमर डॉलवाली छवि को जानते हैं, मगर यह शो रियल मल्लिका शेरावत से सभी को रूबरू करवायेगा.
मल्लिका आपका नाम हमेशा ही किसी-न-किसी विवाद से जुड़ जाता है. इस शो को आप कंट्रोवर्सी से दूर रखने की कितनी कोशिश करेंगी?
मैं सच बोलती हूं, इसलिए लोग मुङो कंट्रोवर्सियल मानते हैं. मैंने बोला था कि भारत महिलाओं के लिए रिग्रेसिव है तो हाय-तौबा मच गयी थी. जहां आये दिन बलात्कार की खबरें आती रहती हैं, ऐसे देश को आप महिलाओं के लिए बेहतरीन कैसे बोल सकते हैं? निर्भया मामले के बाद मुङो लगा कि शायद बदलाव आ जायेगा लेकिन कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है.
क्या आप लिव इन रिलेशनशिप में विश्वास करती हैं?
मैं लिव इन रिलेशन में विश्वास नहीं करती हूं. अगर मुङो कोई लड़का यहां पसंद आता है, तो थोड़े समय डेटिंग करूंगी ताकि मैं उसे जान सकूं. उसके बाद मैं शादी करना चाहूंगी. मुङो शादी में बहुत भरोसा है.
छोटे परदे पर रियलिटी शो के अलावा क्या आप फिक्शन शो भी कर सकती है?
मुङो छोटे परदे से कोई परेशानी नहीं है. अब तो छोटे परदे की पहुंच बड़े परदे की तरह हो गयी है, इसलिए मैं फिक्शन शो भी करने को तैयार हूं.
फिल्मों में आप इन दिनों कम नजर आ रही है, इसकी क्या वजह है?
अब भी लोग मेरी ग्लैमर डॉल वाली छवि को भुनाना चाहते हैं. जो मैं मर्डर में कर चुकी हूं, बार-बार वो नहीं कर सकती हूं. अभिनेत्री के तौर पर मैं कुछ अलग करना चाहती हूं. जब मैंने परदे पर बिकनी पहनी थी. उस वक्त कोई अभिनेत्री पहनने को राजी नहीं थी. आज तो हर दूसरी अभिनेत्री आपको बिकनी में नजर आ जायेगी. जल्द ही मैं ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ फिल्म में नजर आऊंगी.
आखिर में 30 प्रतियोगी लड़कों से आप क्या कहना चाहेंगी?
मैं प्रतियोगी लड़कों से यही कहना चाहूंगी कि मल्लिका का दिल जीतना, इतना आसान नहीं होगा. बहुत पापड़ बेलने होंगे, तब जा कर मैं किसी को अपना दिल दूंगी.