कोई मिल गया और कृष की अगली कड़ी कृष 3 जल्द ही बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में कृष की कहानी आगे जायेगी. रितिक रोशन ने इस फिल्म के किरदार के लिए काफी मेहनत की है. रितिक कहते हैं, यह फिल्म पूरी तरह से भारत की सुपरहीरो फिल्म है.
फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का सारा काम भारत में ही किया गया है और भारतीय तकनीशियनों द्वारा ही किया गया है. इस फिल्म में पहली बार विवेक ओबरॉय बिल्कुल अलग किरदार में हैं. वह फिल्म में नकारात्मक भूमिका में हैं.
कंगना पहली बार सुपरवुमन के रूप में नजर आ रही हैं. रितिक रोशन ने इस फिल्म की शूटिंग उस वक्त की, जब वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे. फिर भी उनके लिए यह फिल्म इतनी खास है कि वह चाहते हैं कि वह इस फिल्म को पूरा करें. राकेश रोशन अब तक कृष सीरीज की सारी फिल्मों की मेकिंग में कामयाब रहे हैं. उम्मीद है कि कृष 3 इस साल की बड़ी फिल्म साबित होगी. चूंकि रितिक भी काफी दिनों के बाद किसी फिल्म में नजर आ रहे है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा रितिक रोशन के अपोजिट हैं.
कृष 3
कलाकार : रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय, कंगना रनाउत
निर्देशक : राकेश रोशन
रिलीज : 4 नवंबर, 2013