गांव तक हाथी पहुंचने से ग्रामीण भयभीत प्रतिनिधि, सोनोबटिया के जंगली इलाकों व पहाड़ों की तराई क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हाथी का झुंड देखा जा रहा है. गुरुवार की रात दहियारी पंचायत के दूरस्थ जंगल से सटे गांव खैरा लेवार में ग्रामीणों ने हाथियों को देखा. ग्रामीण तब ज्यादा भयभीत हो गये जब हाथी उनके घरों तक पहुंच गया. हालांकि हाथियों द्वारा किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इसी इलाके में स्थित गांव पिंडारी,खांजर व बुच्ची में भी गुरुवार को लोगों ने हाथियों को देखा. हाथियों को देख ग्रामीण शोर करते हुए उसे जंगल की ओर भगा दिया. खैरा लेवार के महादेव यादव,उपेंद्र यादव,सुखु मरांडी आदि ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में हाथियों को देख सभी भय भीत हो गये. फिर ग्रामीण एकत्रित होकर उसे खदेड़ भगाया. बताया गया कि रात्रि में हाथी गांव के दक्षिण जंगल में वापस चले गये. परंतु शुक्रवार को पुन: ज्ञमनिया आहार में ग्रामीण हाथियों के पुन: आने की संभावना को लेकर चौकस है. यहां तक कि कुछ ग्रामीण रात्रि में जग कर नजर रखे हुए है. दरअसल दो वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड आ गया था. उस दौरान हाथियों ने खांजर गांव के जवान टुड्डू के घर को रौंद कर तहस-नहस कर दिया था. पुन: हाथियों के गांव में आने की खबर से लोग भयभीत भी है और चौकस भी. बताते चलें कि बटिया जंगल का दोनों किनारा काफी लंबा हैं जो झारखंड के घने जंगलों में मिला हुआ है. लिहाजा हाथी जैसे कई वन्य प्राणी बटिया जंगल में भी यदा-कदा देखे जाते है.
BREAKING NEWS
बटिया के जंगली क्षेत्र में देखा गया हाथियों का झुंड
गांव तक हाथी पहुंचने से ग्रामीण भयभीत प्रतिनिधि, सोनोबटिया के जंगली इलाकों व पहाड़ों की तराई क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हाथी का झुंड देखा जा रहा है. गुरुवार की रात दहियारी पंचायत के दूरस्थ जंगल से सटे गांव खैरा लेवार में ग्रामीणों ने हाथियों को देखा. ग्रामीण तब ज्यादा भयभीत हो गये जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement