Advertisement
पाकिस्तान की बौखालाहट बढी : संसद में लाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रस्ताव, LOC पर पुंछ सेक्टर में की फायरिंग
इस्लामाबाद/जम्मू: पाकिस्तान की संसद में आज वहां के सत्तापक्ष व मुख्य विपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान दिये गये बयान के खिलाफ आज एक साझा प्रस्ताव रखा. इसी महीने छह और सात तारीख के बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के युद्ध का याद करते हुए […]
इस्लामाबाद/जम्मू: पाकिस्तान की संसद में आज वहां के सत्तापक्ष व मुख्य विपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान दिये गये बयान के खिलाफ आज एक साझा प्रस्ताव रखा. इसी महीने छह और सात तारीख के बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के युद्ध का याद करते हुए इसमें भारत के योगदान का उल्लेख किया था. उन्होंने भारत व बांग्लादेश के गहरे संबंधों का भी उल्लेख किया था.
उधर, पाकिस्तान ने आज लाइन ऑफ कंट्रोल पर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर फायरिंग की है. यह फायरिंग सुबह नौ से दस बजे के बीच हुई है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इसकी औपचारिक पुष्टि भी कर दी है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
इस पर पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी कल आपत्ति जतायी थी. अजीज ने कल वहां की संसद में भी कहा था कि 1971 के घटनाक्रम में भारत के हस्तक्षेप को स्वीकार करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पहले ही कडाई से संज्ञान लिया है. सरताज अजीज ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही थी.
उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि हिंदुस्तान दिन में ख्वाब देखना छोड दे. हमें म्यांमार नहीं समझे. वहीं, वहां के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ऐसे बयानों से बातचीत का माहौल खराब होता है. वहां के एक अन्य मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा है कि हम परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं.
उधर, पाकिस्तान के अग्रणी अखबार डॉन ने आज वहां के एक शीर्ष पत्रकार आइए रहमान का इंटरव्यू छापा है. इस इंटरव्यू में रहमान ने कहा है कि भारत दक्षिण एशिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की योजना में में लगा है. उन्होंने अपने देश के नेताओं को सलाह दी है कि वे यह सोचें कि इसी समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान क्यों दिया है.
आइए रहमान ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि यह पहली बार भी नहीं हुआ है, जब बांग्लादेश यह कह रहा है कि उसकी आजादी में भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर दर्जनों किताबें लिखी जा चुकी हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों के दौरे पर जाने के दौरान हमने ऐसा नहीं सुना था. वे अपने देश के नेताओं व सरकार द्वारा इस मुद्दे पर अत्यधिक प्रतिक्रियावादी होने पर भी आश्चर्य प्रकट करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement